छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा अवैध सट्टा, जुआ एवं शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही-रविशंकर पांडे( टीआई राजहरा)

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। राजहरा पुलिस द्वारा  अवैध सट्टा जुआ एवं शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । पुलिस ने लाखो का सट्टा ‍पट्टी लिखते आरोपी बिरजू गुप्ता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । वही दो शराब कोचिया अवैध बिक्री करते खेमलाल ठाकुर और शिव कुमार साहू और कुल 35 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब, जुआ -सट्टा गांजा पर होगी लगातार कार्यवाही हो रही है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग  राम गोपाल गर्ग के आदेश पर योगेश पटेल पुलिस अधीक्षक बालोद तथा श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशन में एवं डा0 चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी ‍ दल्लीराजहरा निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय द्वारा राजहरा क्षेत्रांर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है थाना प्रभारी द्वारा सट्टा के 1 प्रकरण एवं आबकारी एक्ट के तहत 2 प्रकरण दर्ज किया गया है
1. प्रकरण :- दिनांक 08/07/2025 को सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेल्वे लाबी के सामने बैठ कर अंको के उपर रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी बिरजु गुप्ता पिता बोधन राम उम्र 43 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 4 टेबलरसेट राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 को पकडा गया जिसके कब्जे से एक लाईनदार सफेद कागज में विभिन्न अंको के पीछे लिखे लाखो के सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 810 रूपये व एक डाट पेन को जप्त किया गया है, आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 215/25 धारा – छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । आरोपी के विरुद्ध पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड

02. प्रकरण:- दिनांक 10.07.2025 सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेल्वे यार्ड राजहरा की ओर से अधिक मात्रा में शराब लेकर आ रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी शिव कुमार साहू पिता प्रभु राम उम्र 29 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 24 नया बस स्टेंड राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (छ.ग.) को पकडा गया जिसके कब्जे से एक हरा व सिलवर रंग के प्लास्टीक थैला में 18 नग देशी शोले प्लेन शराब कुल 3.240 बल्कलीटर कीमती 1440 रूपये को जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 217/2025 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत गिर0 कर किया गया ।

03. प्रकरण:- दिनांक 10.07.2025 को सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेल्वे यार्ड राजहरा की ओर से अधिक मात्रा में शराब लेकर आ रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी खेमलाल ठाकुर पिता स्व0 गौतम ठाकुर उम्र 31 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 24 नया बस स्टेंड राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (छ.ग.) को पकडा गया जिसके कब्जे से एक सफेद पानी पाउच के बोरी में 17 नग देशी शोले प्लेन शराब कुल 3.060 बल्कलीटर कीमती 1360 रूपये को जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 218/2025 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत गिर0 कर किया गया  । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, प्र0आर0 संतराम मंडावी, राजेश मरकाम , संजय देशमुख , आर0 छन्नु बंजारे, योगेन्द्र सिन्हा, दीपक यादव , झामसिंग कोमरे का प्रमुख भूमिका रही ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button