नगर पालिका उपाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से bsp के 130 एकड़ भूमि के वार्ड 1,2,3,5,7 व् 9,में रह रहे लोगों को हो रहे विकास कार्य की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कर बीएसपी की अनुपयोगी भूमि को राजस्व में हस्तांतरित करने की उठाई आवाज।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने की मुलाक़ात कर मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि दल्ली राजहरा क्षेत्रांतर्गत 27 वार्ड है जिसमें से 270.26 एकड़ भूमि को बी एस पी द्वारा राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था और लगभग 130 एकड़ भूमि बी एस पी के अधीन है जिसमें दल्ली राजहरा के कई वार्ड जिसमें वार्ड क्रमांक 1 का राजहरा बाबा दफ़ाई क्षेत्र वार्ड क्रमांक 02 आजादनगर वार्ड, वार्ड क्रमांक 03 का पटेल कालोनी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 05 शिकारी बाबा वार्ड वार्ड क्रमांक 07 का टीचर कालोनी के पास का झुग्गी झोपड़ी वाला क्षेत्र वार्ड क्रमांक 09 गायत्री मंदिर वार्ड एवं वार्ड 10 का कुछ हिस्सा जिसमें घनी आबादी में लगभग 15000 लोग निवास करते है इन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी विकास कार्य करवाना हो तो बी एस पी से एन ओ सी की आवश्यकता पड़ती है और बी एस पी द्वारा एन ओ सी जारी करने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि किसी भी प्रकार का विकास कार्य करवाने हेतु पार्षदों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
लगभग 50 वर्षों से अधिक इन क्षेत्रों में गरीब तबके के लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करते आ रहे है
पूर्व में भी बी एस पी द्वारा अपने अनुपयोगी 270.26 एकड़ जमीन को राजस्व में हस्तांतरित किया था आज वर्तमान समय को ध्यान रखते हुए पुनः बी एस पी को अपने पास रखे 130 एकड़ भूमि में से जहां उनका उपयोग न के बराबर हो उक्त भूमि को भी राजस्व में हस्तांतरित कर देने की समीक्षा की आवश्यकता है ताकि इन क्षेत्रों में निवासरत गरीब तबके के लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा सके।
इस क्षेत्र में बी एस पी को यदि कोई उपयोग न हो तो उसे शासन के राजस्व विभाग को वापस करवाने का कष्ट करे ताकि हम सभी पार्षदों को विकास कार्य करवाने हेतु बी एस पी के द्वारा विकास कार्य करवाने हेतु एन ओ सी जारी करने की जटिल प्रक्रिया का सामना करने से बच सके। इन क्षेत्रों में विकास कार्य सुचारू रूप से करवा पाए ओर यहां निवासरत गरीब तबके के निवासी जो आज भी झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे है उन्हें भी पट्टा वितरण कर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाया जा सके |



