छत्तीसगढ़ महतारी राज्य स्थापना दिवस मनाकर दिव्यांग बालिका को भेट किए वाकर जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर राज्य स्थापना दिवस मनाया गया । क्षेत्र के जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस के नेतृत्व में भव्य आयोजन ग्राम पंचायत अरमूरकसा में किया गया और स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग बालिका कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत तेजल को वाकर भेट किए। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश नूरेटी जनपद सदस्य आशा आर्य भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा सरपंच हलधर गोरे उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम पूजा अर्चना कर जनपद सदस्य आशा आर्य जी के द्वारा राज गीत गाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया है इस अवसर दिव्यांग बालिका जिसका हौसला चलने का जिज्ञासा तो रहता था पर अपने पैरों की कमजोरी के चलते विवश हो जाती थी उनके शिक्षक श्री छत्रपाल देशमुख जी उनके विवशता को देखते हुए उनके मदद के लिए जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस से आग्रह किया कि ये बेटी चलने को लाल्यात रहती है दिवाल पकड़कर चलने का प्रयास करती है इसे अगर वाकर मिल जाएगा तो अपने इच्छा शक्ति से शीघ्र सुधार हो जाएगा और चलना प्रारंभ कर देगी बेटी की इच्छा शक्ति को और प्रगाढ़ करने और शीघ्र वाकर के माध्यम से और में ताकत मिले इस उद्देश्य को देखते हुए जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने राज्य के स्थापना दिवस के अवसर को यादगार बनाने के लिए वाकर प्रदान किया बेटी तेजल कक्षा पांचवीं में पड़ती है वाकर पाकर उनके मन में ऐसा खुशी था मानो उनके चलने के लिए को वरदान स्वरूप कोई ताकत मिल गया जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने वाकर देकर हौसला देते हुए चलने को कहा और इस बेटी को चलते देख मा बाप के आंखों में खुशी के आशु आ गए और ग्रामीण जन आनंदित होकर जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस का आभार व्यक्त किए इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश नूरेटी ने कहा कि आज हमारा राज्य का स्थापना दिवस है आज हम रजत जयंती मना रहे है इस दिन को विशेष बनाने के लिए हमारे भैया संजय बैंस भाभी जनपद सदस्य मंजू बैंस ने दिव्यांग बेटी को बाकर देकर यादगार बना दिया और इस बेटी को चलते देख उस बेटी के आत्मविश्वास के हम साक्षी बने इस क्षेत्र में ऐसे जनप्रतिनिधि विकास कार्यों के साथ साथ समाज सेवा में भी आगे रहते है भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ये क्षण बहुत ही सुखद है बेटी तेजल को चलते देख मन प्रफ्फुलित हो गया वास्तव में मैं जिस जगह रहता हु हमारे जनपद सदस्य भाभी मंजू संजय बैंस जैसे जनप्रतिनिधि पाकर हम अपने आप को सौभाग्य साली मनाते है जब जब लोगों की समस्या हो या कोई जरूरत मंद हो सबके सहयोग के लिए हमेशा आगे रहा कर लोगों के मदद करते है और कुसुमकसा का नाम रौशन करते है सरपंच हलधर गोरे जी ने कहा कि हमारे जनपद सदस्य ने हम सबको राज्य स्थापना दिवस पर हम सबको आमंत्रित कर आज हम भव्य राज्योत्सव मना रहे है मेरे गांव की बेटी की समस्या को समझते हुए जो समाधान किए वास्तव में तारीफ योग्य है मेरे को जो भी समस्या रहता है मै एक बार हमारे बड़े भैया संजय बैंस को याद करता हु उसे जादू की छड़ी की तरह दूर करते है इस अवसर पर संतोष जैन अध्यक्ष राम जानकी सेवा समिति योगेंद्र सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव राम सिंद्रामे पूर्व सरपंच ओमप्रकाश उप सरपंच कमलेश्वर सिन्हा मंडलेश्वर कुसुमकसा शमशेर खान दीपक यादव उप सरपंच गौतम साहू जी अध्यक्ष साहू समाज गौरी शंकर साहू देवराज जैन डाक्टर नसीम खान गजेंद्र सिन्हा पुष्पजीत बैंस राजू सिंहा मनीष जेठवानी दिनेश जैन पंकज जेठवानी कमलकांत साहू विनोद सोनी लिखन राम कृष्णकांत दुर्गा बाई चंद्रकली मीणा बाई जानकी बाई बमलेश्री निर्मला गेंदी बाई भुनेश्वरी बलदेव दास कोटवार ग्राम पैंटल रतन लाल जी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



