खाबो ग्रुप की लोकप्रियता बढ़ने लगी है रात्रि कालीन क्रिकेट सीजन 4 में
आज का फाईनल मैच थंडर थ्री VS दल्ली किंग्स के बीच खेला जायेगा 7:30 बजे से

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा –
खेलबों राजहरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 में आस पास के क्षेत्रों में अपनी लोकप्रियता हासिल करते नजर आ रही हैं। ओपनिंग मैच से लेकर फाईनल मैच तक यह टूर्नामेंट जिसमे विशेष रूप से खाबो ग्रुप इस टूर्नामेंट में एक अलग अंदाज में विगत 4 वर्षो से इस राजहरा क्रिकेट ग्राउंड में नजर आए हैं खाबो ग्रुप नित्य नए व्यंजन के साथ अपनी टीम के साथ मैदान में नजर आते है। खाबो ग्रुप के द्वारा हर मैच के दिन अलग अलग व्यंजन खाने के पकवान बनाए जाते है। खाबो ग्रुप इस व्यंजन का स्वाद कमेटी के सभी मेंबर टीम ऑनर के साथ साथ दर्शकों को स्वाद चखाती है। खाबो ग्रुप के मेंबर इस प्रकार मनीष गोलछा,सुनील सोनी,महावीर जैन ,अंकित गुणधर,रोशन ढेलडिया,दिनेश जैन,टीकम चोपड़ा,भागचंद गुणधर,सजल जैन,आलोक जैन,प्रेम बोहरा,शैलेश लोढ़ा,अजय जैन,विजय कुकरेजा,अशोक जैन,ललित चोपड़ा,अतुल जैन,बंटी गोगड़,अर्पित जैन ,संकेत जैन आदि सदस्य है।
खेलबो राजहरा फाउंडेशन आप सभी खाबो ग्रुप का दिल से आभार वक्त करता है हर वर्ष आपका ऐसा ही भाई चारा बना रहे