प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन जी के आदेश अनुसार बालोद जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद लगातार जिला स्तरीय बैठक का दौरा कार्यक्रम कर रहे हैं जिसमें कांकेर लोकसभा प्रत्याशी बीरेश ठाकुर जी के पक्ष में कर रहे हैं प्रचार

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्ली राजहरा-बालोद –
जिला अल्पसंखयक विभाग की बैठक आज दिनांक 23,04,24 को बालोद विधानसभा के गुरुर ब्लॉक के भरदा ग्राम में आहूत की गई .जिसमे विभाग के कांकेर लोकसभा चुनाव प्रभारी व विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष गफ्फार मेनन भी शामिल हुए . सर्व प्रथम अतिथियों का पुष्प माला से इस्तकबाल किया गया बैठक में विभाग के जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने समाज के सभी लोगो को जागरूक होकर मतदान करने की अपील की lकांकेर लोकसभा प्रभारी गफ्फार मेमन ने अपने उद् बोधन में कहा की हमारा विभाग हमेशा से चुनाव सम्बंधित कार्यो में जागरूक रहा है इस बार भी वोट देने के लिए सभी काम छोड़कर अपना बहुमूल्य वोट देने जाएँ व् कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को भरी बहुमत से विजयी बनायें .साथ ही विभाग के महत्व को बताया l बैठक में कांकेर अंजुमन के नायब सदर नसिर खान ,अंजुमन वकील फहीम खान ,अंजुमन के गुलताज अली प्रदेश सचिव शाहनवाज खान जिला उपाध्यक्ष सलामुद्दीन कुरैशी ,फैज़ खान ,जिला सचिव अमजद खान ,इमरान खान ,हनीफ खान ,शहर दल्लीराजहरा अध्यक्ष रूबी एंथोनी ,दानिश खान ,रमजान खान ,लोकमान खान ,शाहीद खान राज खान ,शमशेर खान ,अकबर खान व समस्त कार्यकर्तागण व कांग्रेसजन उपस्थित थे l