छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
भाजपा के नेता तपती धूप में भी भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए वोट मांगने घर घर जा रहे है

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । कांकेर लोकसभा सीट को लेकर भाजपा कोई कसर नही छोड़ना चाह रही है प्रदेश व जिले संघठन के निर्देश पर भाजपा के नेता तपती धूप में भी भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए वोट मांगने घर घर जा रहे है आज राजहरा के भाजपाई वार्ड नं 19 में घर घर मे पहुच कर निवेदन किया कि देश को और मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट दे व मोदी जी ने जो कहा वो किया है | वार्ड न 19 में जनसम्पर्क में मुख्य रूप से गोविन्द वाधवानी, बॉबी छतवाल, मनोज दुबे,रमेश जैन, जयदीप गुप्ता , स्वाधीन जैन, आशीष लालवानी, क़ासिम कुरैशी , गीता मरकाम, मंजीत कौर, मनोज सिंग,प्रीति बघेल,धर्मिन बाई, भागा बाई,डाली सिंह,जानकी साहू,धर्मिन साहू, झमिन साहू,गीता निषाद,मोतिन निषाद,रानू ठाकुर,गायत्री जैन आदि उपस्थित थे।