छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
चिल्हर की समस्या को लेकर शाखा प्रबंधक यूको बैंक कुसुमकसा को जनपद सदस्य एवम व्यापारी संघ के उपाधक्ष्य संजय बैंस के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। चिल्हर की समस्या को लेकर शाखा प्रबंधक,यूको बैंक कुसुमकसा को जनपद सदस्य एवम व्यापारी संघ के उपाधक्ष्य संजय बैंस के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया।
जनपद सदस्य संजय बैंस ने प्रबंधक से चर्चा करते हुए बताया की हमारे व्यापारी भाईयो को बिना चिल्हर के व्यापार करने में समस्या हो रहा है रोज इधर उधर से चिल्हर रकम की व्यवस्था करना पड़ता है कई बार चिल्हर समस्या से ग्राहक के साथ भी समंंध खराब हो जाता है । हमारे व्यापारियों के लिए शीघ्र चिल्हर नोट की व्यवस्था करे ।प्रबन्धक ने जल्द ही निराकरण करने की सहमति प्रदान की है । इस दौरान देवराज जैन दिनेश जैन मोती कुचेरियां कमलकांत साहू महावीर बाफना उपस्थित रहे।