छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पालक शिक्षक समिति की बैठक में हुई विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा-रमेश गुजर

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। सेजेस नया बाजार राजहरा में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्यनरत विद्यार्थियों के पालकों की द्वितीय मेगा बैठक (PTM)का आयोजन किया गया । इस बैठक में पालकों से विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। संस्था प्रमुख टी आर रानाडे ने बताया कि इस मेगा बैठक का प्रमुख उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय स्थापित करना है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश गुर्जर ने भी पालकों एवं शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास पालकों एवं शिक्षकों के आपसी समन्वय से ही संभव है। पालक एवं शिक्षक विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण आपसी चर्चा के द्वारा कर सकते हैं। हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के व्याख्याताओ एवं पालकों ने भी विद्यार्थी संबंधी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। मेगा बैठक के प्रमुख 12 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के समस्त व्याख्यातागण एवं पालक उपस्थित हुए ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button