छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

माँ के जन्मदिन के अवसर पर स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ ने की नेत्रदान की घोषणा।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राष्ट्रीय सेवा योजना की सक्रिय स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ ने अपनी माँ के जन्मदिन के अवसर पर नेत्रदान की घोषणा की। कल्पना बम्बोडे़ वर्तमान में बालोद जिले की वरिष्ठ स्वयंसेवयिका व दुर्ग सांइस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, इंडिया रैट क्रॉस सोसायटी कि सक्रिय स्वयंसेवयिका के रूप में अपनी सेवा दे रही है। समाज सेवा की भावना शुरू से ही उनके अंदर थी इसलिए वे स्नातक पूर्ण करने के बाद अब वहा समाज में और सक्रिय सेवा देने के लिए अभी वहा एम.एस.डब्ल्यू. की पढ़ाई कर रही। नेत्रदान की घोषणा व आगे वे हृदयदान घोषणा करने की बात कही। उनके इस कार्य पर दुर्ग सांइस कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान, बालोद जिला रा.से.यो.के जिला संगठक डॉ लीना साहू ने उन्हें बधाई दी व उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

*स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ की माँ:-* स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ की माता मंजूमति ने बताया कि वहाँ बहुत खुश नसीब है की उन्हें कल्पना जैसी बेटी मिली, समाज सेवा की भावना शुरू से उसके अंदर है, एक बार बातों ही बातों में उसने मुझ से कहा कि “माँ आप समझना आप की तीन नहीं दो बेटियाँ हैं, एक बेटी को आपने दान कर दिया है समाज के लिए तब मेरे पास शब्द नहीं थे उसे कुछ कहने के लिए।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button