दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष एवं स्वच्छता अधिकारी ही स्वच्छ भारत मिशन का उड़ा रहे हैं मखौल – स्वप्निल तिवारी

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पालिका परिषद के पूर्व वार्ड क्रमांक 08 पार्षद स्वप्निल तिवारी ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तोरण लाल साहू और स्वच्छता प्रभारी अधिकारी सतीश चंद्राकर को आड़े हाथों लिया है और उनकी कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई है ।स्वप्निल तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा लगातार सफाई प्रभारी अधिकारी सतीश चंद्राकर से वार्ड 08 टाउनशिप में सफाई की बात किए जाने पर उनके द्वारा किसी की भी सरकार हो हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा , अध्यक्ष से अनुमति लो , जैसे बेतुकी बात बोल कर सफाई कार्य टाल दिया जाता है ।ज्ञात हो कि उक्त अधिकारी 15 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं और उनके कमजोर कार्यप्रली के कारण ही टाउनशिप की जनता सफाई कार्य से वंचित है ।पूर्व पार्षद ने नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष पर ही केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा अध्यक्ष तोरण लाल साहू को लगातार सफाई कार्य करवाने की मांग किए जाने की बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
बीते दिनों अध्यक्ष ने वार्ड का दौरा कर सफाई से जुड़ी अव्यवस्था देखी , उसके बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई न करना , ऐसा प्रतीत होता है कि जान बुझ कर टाउनशिप की जनता को स्वच्छता कार्यों से वंचित रखा जा रहा है ।संपूर्ण वार्ड में सफाई की आवश्यकता है , नालिया जाम हैं और वर्षा ऋतु आने वाली है , ऐसे में सफाई कार्यों के अभाव में वार्ड भर में पानी जमने , लोगों के घर में पानी भरने और अन्य अव्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कौन लेगा ?वार्ड की जनता अब सवाल करने लगी है ।ऐसी किसी भी अनचाही परिस्थिति की संपूर्ण जवाबदारी नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू और सफाई प्रभारी सतीश चंद्राकर की होगी ।