छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डौंडीलोहारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में श्याम जायसवाल के नेतृत्व में 47 श्रमिक व किसान नेताओ ने किया भाजपा प्रवेश।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। आगामी कांकेर लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा डौंडीलोहरा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन डौंडी के पुलिस थाना के बाजू  स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कांकेर सांसद मोहन मंडावी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व डौंडी लोहारा विधानसभा छाया विधायक देवलाल ठाकुर बालोद जिला अध्यक्ष पवन साहू कांकेर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी यशवंत जैन वर्तमान कांकेर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग कांकेर लोकसभा संयोजक भरत मटियार सहसंयोजक यज्ञदत्त शर्मा बालोद छाया विधायक राकेश यादव जिला महामंत्री राकेश यादव छोटू डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार सह प्रभारी दिलीप शर्मा विधानसभा संयोजक राजेश दशोडे घोषणा पत्र प्रभारी श्याम जायसवाल डौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष झा महामंत्री अजय चौहान सहित जिला व स्थानीय स्तर के नेता मौजूद थे। कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं में अपने उद्बोधन से जोश भर दिया व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक संकल्प लेकर अबकी बार 400 पार के नारे के साथ जय जय श्री राम का नारा बुलंद किया जय श्रीराम के गगनभेदी नारो के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व डौंडीलोहारा छाया विधायक देवलाल ठाकुर के कार्यों से प्रभावित 47 श्रमिक व किसान नेताओं ने भाजपा के धोषणा पत्र प्रभारी श्याम जायसवाल के अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया व संकल्प लिया कि डौंडी लोहारा विधानसभा इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को बढ़त दिलाते हुवे भोजराज नाग को कांकेर से सांसद बना सदन में भेजना है। व अबकी बार 400 पार के नारे को सार्थक करना है। भाजपा में प्रवेश करने वालो में मुख्य रूप से संजय सिंह , राकेश शर्मा ,विजय सिंह ,माधव राव, मनीलाल ,सरत कुमार, रोहित यादव , सुखचैन सिंह, अनिल शिव, विरेंद्र साहू, विरेंद्र शर्मा, शिव प्रसाद सिंहा, जयानंद श्रीरंगे, हेमंत कुरेटी ग्राम अड़जाल, एप्पल राजू, दिनेश कुमार, शिवाजी सिंह, रवि देवांगन, संदीप कुमार, इंद्रपाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, मान सिंग साहू , रविंद्र कुमार, खेमचंद भंडारी, डॉ सनद भंडारी, वासुदेव, श्रीनिवास राव, जसबीर सिंह, सोहन साह , रतन लाल हल्बा , लोमेश नोनहारे, धीरज कुमार सिंह, मितेन्द्र माने, सखी राम, कमलेश प्रसाद साहू, आर. एपल राजू, राकेश बंजारे, राजेन्द्र नायक, धीरज सिंह, भीमसेन , प्रभजीत सिंह, ग्रेवियल , अंकित वर्मा, करण दीक्षित, यमन मेश्राम, मोहन साहू, यमन कुमार शामिल हुवे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button