लोक सभा महासंग्राम की तैयारी में डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में महिला कार्य हेतु जिम्मेदारी दिए जाने पर टी ज्योति पार्षद ने किया जिला अध्यक्ष पवन साहू व समस्त पदाधिकारियो का आभार।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूरे कार्यकर्ता इस बार निश्चय कर लिए हैं कि पूरे के पूरे 11 सीट पर बीजेपी आ रही है इस बार कांकेर लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भोजराज नाग को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारी दी गई है जिसमें राजहरा से विधानसभा संयोजक राजेश दसोडे, आरोप पत्र गोविंद वाधवानी, संसाधन व्यवस्था विशाल मोटवानी, घोषणापत्र श्याम जयसवाल व संतोष देवांगन, महिला कार्य में टी ज्योति एवं अनीता कुमेटी , बूथ प्रभारी सुरेश जायसवाल v हितेश साहू, स्थापना दिनेश जायसवाल, रूपेश नायक, चुनाव आयोग सुनील नंदी, पुनीत देशमुख, मतगणना मुस्ताक अहमद हिंसाराम साहू आंकड़े बसंत जैन, साहित्य वितरण गोपाल साहू, निरंजन एवम निरंजन पटौदी विधानसभा प्रभारी राधेश्याम रता विधानसभा से प्रभारी लिए दिलीप शर्मा विधानसभा समन्वयक महेन्द्र जायसवाल चुनाव कार्यालय होंगे पुराना बस स्टेशन में दल्लीराजहरा कॉल सेंटर की ज़िम्मेदारी हुलेश देवांगन व मनोज दुबे तथा वाहन व्यवस्था जनार्दन प्रचार सामग्री इमरान एवम धर्मेंद्र निषाद आभियान महेश पांडे एवम छगन यदु सोशल मीडिया यात्रा प्रवास संदीप जैन एवम जसराज शर्मा मीडिया विभाग स्वाधीन जैन एवम भूपेंद्र डहरवाल होंगे। टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि
महिलाओं के लिए जितनी योजनाएं पीएम मोदी ने बनाई इतनी कोई सरकार नहीं बना सकी। केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है इन योजनाओं का मकसद महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत करना है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,फ्री सिलाई मशीन योजना ,महिला शक्ति केंद्र योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा लोन योजना ,महतारी वंदन योजना ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिला कोइर योजना ,शौचालय योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना इन समस्त योजनाओं का लाभ भारत के साथ साथ हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के अथक प्रयास से भी महिलाओ को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज भारत विश्व गुरु बनने को अग्रसर हो चुका है, मोदी जी के मार्गदर्शन पर भारत लगातार विकास और विकसित देश बन रहा है, महिला कार्य हेतु टी ज्योति पार्षद व अनिता कुमेटी द्वारा डोंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी में जोड़ा जाएगा वह समस्त महिलाओं को प्रधानमंत्री के समस्त योजनाओं का लाभ को बताते हुए हमारे कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए वोट के लिए निवेदन किया जाएगा ताकि इस बार सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग को अधिक से अधिक वोटो से लीड दिलाया जा सके।