छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

युवा काँग्रेस द्वारा दी गयी युवा न्याय की जानकारी।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा एवम बालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े , लोकसभा प्रभारी चाकेश्वर गढ़पाले , जिला प्रभारी यासीन मेमन , सह प्रभारी सनिर साहू के निर्देशानुसार डौंडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया , नपा अध्यक्ष  शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  अशोक बाम्बेश्वर के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस द्वारा नगर दल्ली राजहरा में नगर अध्यक्ष परितोष हंसपाल की टीम द्वारा डोर टु डोर न्याय योजना की जानकारी दी जा रही है ,इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य बालोद जिला महासचिव जसविंदर सिंह गिल द्वारा द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में वार्डवासियों को कांग्रेस सरकार द्वारा जारी न्याय पत्र के 5 न्याय की जानकारी दी , जिनमे श्रमिक न्याय , नारी न्याय , युवा न्याय , हिस्सेदारी न्याय और किसान न्याय की जानकारी देते हुए , कांग्रेस के कांकेर लोकसभा से सक्रिय एवम व्यवहारकुशल प्रत्याशी श्री बीरेश ठाकुर जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया ।
जहां वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद चंद्र प्रकाश सिंह के सहयोग से जसविंदर सिंह गिल द्वारा न्याय पत्र वितरण किया और उपस्थित समस्त वार्ड के युवाओं को युवा न्याय के अंतर्गत 30 लाख रिक्त सरकारी नौकरियां जारी करने की जानकारी के साथ ही कांकेर लोकसभा क्षेत्र हेतु अस्पतालों का जीर्णोद्धार कर मुलटिफैसिलिटी बनाने एवम केंद्रीय विद्यालय स्थापना जैसे संकल्पों की जानकारी दी ।श्री गिल ने मतदाताओं से अपील करते हुए बताया कि भाजपा के शासनकाल में जनता पूर्ण रूप से त्रस्त हो चुकी है,महँगाई की मार झेल रही है , ऐसे में ज़रूरी है कि इस बार परिवर्तन आये और श्री राहुल गांधी जी ही देश के प्रधान पद पर विराजमान हों , जिसके लिए ज़रूरी है बीरेश ठाकुर के पक्ष में बढ़ चढ़ कर मतदान करना और जन्हें प्रचंड मतों से विजयी बनाना ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button