छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

युवा कांग्रेस के द्वारा डोर तो डोर पहुंचाई जा रही है न्याय योजना की जानकारी।

भास्कर न्यूज़24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा एवम बालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े , लोकसभा प्रभारी चाकेश्वर गढ़पाले , जिला प्रभारी यासीन मेमन , सह प्रभारी सनिर साहू के निर्देशानुसार डौंडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया  , नपा अध्यक्ष शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  अशोक बाम्बेश्वर के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस दल्ली राजहरा अध्यक्ष परितोष हंसपाल द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में वार्डवासियों को कांग्रेस सरकार द्वारा जारी न्याय पत्र के 5 न्याय की जानकारी दी ।

जिनमे श्रमिक न्याय , नारी न्याय , युवा न्याय , हिस्सेदारी न्याय और किसान न्याय की जानकारी देते हुए , कांग्रेस के कांकेर लोकसभा से सक्रिय एवम व्यवहारकुशल प्रत्याशी श्री बीरेश ठाकुर जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया । जहां वार्ड क्रमांक 21 में पार्षद एवम छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस सचिव , बूथ क्रमांक 197 अध्यक्ष श्रीमती रुखसाना बेगम और बूथ क्रमांक 198 के अध्यक्ष विजय जोगदंड व सेक्टर अध्यक्ष  काशी निषाद की उपस्थिति में न्याय पत्र वितरण किया और उपस्थित समस्त वार्ड के गणमान्य नागरिकगणों को 5 न्याय के साथ बताया कि देश मे कांग्रेस की सरकार स्थापित होने पर 30 लाख सरकारी नौकरी के रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी , पेपर लीक से मुक्ति हेतु कड़े कानून एवम इससे पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा , युवा रोशनी योजनान्तर्गत 5 हज़ार करोड़ की लागत से युवाओं हेतु स्टार्टअप की व्यवस्था और सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की मांग अनुरूप जय जवान योजनान्तर्गत सेना में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल किया जाएगा ।
इसके साथ ही दैनिक वेतन में कार्यरत श्रमिकों से भेंट कर उन्हें न्याय पत्र वितरण कर न्याय पत्र में सम्मिलित समस्त योजनाओं व घोषणाओं की जानकारी दी ।न्याय पत्र से प्रभावित हो कर समस्त नागरिकगणों के द्वारा  बीरेश ठाकुर को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button