छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

जनपद सदस्य संजय बैंस ने एसडीएम से मुलाकात कर दल्ली राजहरा और भोयरटोला जलाशय से पानी छोड़ने की मांग की।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। जनपद सदस्य संजय बैंस ने अनुभागीय अधिकारी से मुलाकात कर दल्ली राजहरा और भोयर टोला जलाशय से पानी छोड़ने की मांग की है। जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया कि हमारे क्षेत्र से जो बारहमासी नाले बहता है वह अभी से सुख गया है जिससे ग्रामीण जनो को निस्तारी की समस्या के साथ जानवरो को पानी पीने की समस्या हो रही है कई किसान नाले में बने कट बांध को बांध कर रख दिए है जिससे जल का बहाव रुक गया है और खम्हार टोला ,पथराटोला अरमुरकसा, कुसुमकसा धुर्वा टोला ,शिकारी टोला इन गांव में निस्तारी की समस्या अभी से बना हूवा है नहाने धोने जानवरो को पानी पीने की गंभीर समस्या हमारे क्षेत्र में खड़ा हो गया है हम आज अनुभागिय दंडा अधिकारी डौंडी तहसीलदार न्याब तहसीलदार अनुभागीय अधिकारी जलसंसाधन विभाग को पत्र लिखकर पानी छोड़ने के लिए मांग किए है अगर शीघ्र पानी नहीं छोड़ने पर जनपद सदस्य संजय बैंस अपने क्षेत्र के लोगो के साथ जल आंदोलन करेंगे। इस दौरान अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य, सरपंच शिवराम सिंदरामे कुसुमकसा, सरपंच विमल कोमा पथरा टोला, सरपंच सरोज बाई बालेंद्र अरमुर कसा, सरपंच माहरा राम खम्हार टोला, सरपंच गणेश श्वेता धुर्वाटोला हलधर गोरे उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button