थाना सुरेगांव क्षेत्र में आनलॉईन फ्राड पर अंकुश लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया,आत्मानंद स्कूल सुरेगाँव मे स्कूल के बच्चो को साईबर क्राईम के बारे विस्तार से बताया गया ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/सुरेगांव। थाना सुरेगांव क्षेत्र में आनलॉईन फ्राड पर अंकुश लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। आत्मानंद स्कूल सुरेगाँव मे स्कूल के बच्चो को साईबर क्राईम के बारे विस्तार से बताया गया। पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत बालोद जिला बालोद द्वाराआनलॉईन फ्राड पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी तारतम्य श्रीमान अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक अशोक जोशी बालोद एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश सिंह राठौर बालोद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर थाना प्रभारी मुकेश सिंह एवं हमराहस्टाप के द्वारा 5 अक्टूबर को शासकीय आत्मानंद हाई स्कूल सुरेगॉव मे जाकरबच्चो को शिक्षको की उपस्थिति मे साईबर काईम जागरूकता अभियान का कार्यक्रम का आयोजनकिया गया। जिसगे सभी छात्रो को साइबर क्राईम के बारे मे बताया गया जिसमे। ओटीपी फ्राड, कैशआफर, वाट्सअप बिडियो कालिंग, आनलाइन एप्स, लोन फेक आडी, फेक फेसबुक, इंट्राग्राम आई,क्रेडिट कार्ड, फ्राड क्युआर कोड, फेक डीपी, प्राफाईल चाइल्ड पोर्नोग्राफी, एटीम कार्ड फाड, फोनपे०, गूगल पे०, पेटीएम कैश बैंक ऑफर, मातृत्व वंदना योजना, डिलिवरी के नाम पर ठगी, रिश्तेदारबनकर कॉल करन्ना, सोशल मिडिया पर फेक आकउण्ड, जीवन साथी, शादी डॉट कॉम पर अज्ञातकॉल, व्यापरियो को व दुकानदारो को कॉल कर ऑनलाईन आर्डर देने के नाम पर अज्ञात कॉल करफ्राड, तथा किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा मोबाईल से कोई जानकारी पुछता है तो जानकारी नहीदेना है कोई आपसे शासकीय सुविधाओ एवं बैको व अन्य संस्था से संबंधित लाभ दिलाने के लियेको फोन करता है तो संबंधित शाखा मे जाकर जानकारी प्राप्त कर लेवे अज्ञात मोबाईल के साथकोई जानकारी साझा न करे आदि का विस्तृत जानकारी दिया गया साईबर काईम का शिकायतकरने हेतु टोल फ्री नम्बर 1930 के बारे मे बताया गया। तथा साइबर क्राईम से बचने के लिएसायबर प्रहरी ग्रुप मैं जुडने का सलाह देकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।