पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस के पहल से शिकारी टोला के स्कूल बंद होने से बचा ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत धुर्वाटोला के आश्रित ग्राम शिकारी टोला के प्राथमिक स्कूल शासन के द्वारा मर्ज होने वाले विद्यालय की सूची में नाम आने से ग्राम वासी अपने गांव के स्कूल बंद होने की सूचना से चिंतित थे । इन सभी बातों की जानकारी पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस को ग्रामीणों ने दी। संजय बैस ने विभागीय जानकारी लेते हुए सभी विषयों को समझा और विभागीय अधिकारियों को गांव में ही बुलाकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किए । संजय बैस ने ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच चर्चा उपरांत बताया कि वास्तव में विभागीय लापरवाही से शिकारी टोला का नाम स्कूल बंद होने की सूची में नाम आ गया है । इसे पुनः सुधार कर शासन स्तर पर भेजने की बात कही ।सैकड़ों ग्रामीण जन संजय बैस से उम्मीद लगाए बैठे थे । क्योंकि ग्रामीण जनों को भरोसा था कि हर बार की तरह संजय बैस उनकी समस्या का निराकरण करेंगे और स्कूल को बंद होने से बचाने में देवदूत साबित होंगे । इसी उम्मीद से ग्रामीण जन बैठक में इंतजार कर रह थे । जब विद्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ पहुंचे तो लोगों को उम्मीद की किरण नजर आ गई कि समस्या का निराकरण अवश्य होगा गांव के तरफ से सरपंच पंच ग्राम पटेल ने अपनी बात रखी ।सरपंच अंजू कोसमा ने बताया कि हमारे गांव के स्कूल बंद होने की खबर सुनकर हम सब भयभीत है हमारे गांव के छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई करने अब कहां जायेंगे । अभी इनकी उम्र मां और पिता जी के उंगली पकड़कर स्कूल जाने की है हम दूसरे जगह कैसे भेजेंगे ।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष टीकम गावरे ने कहा कि हम अपने गांव की स्कूल को बंद होने से बचाना चाहते है चाहे जो हो जाए हम विद्यालय बंद नहीं होने देंगे ।
इन सभी बातों को सुनकर अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि संजय बैस ने आप के स्कूल के सम्बन्ध में पूरी जानकारी हमें दे दी है जिससे स्पष्ट हुआ है कि विभागीय लिपिकीय त्रुटि के कारण आपके गांव का नाम बंद होने की सूची में आ गया है । आप लोग किसी तरह से चिंतित ना हो ,आपके गांव का स्कूल बंद नहीं होगा । मैने कलेक्टर से चर्चा कर आपको आश्वास्त कर रहा हूं मैडम इसे सुधार कर संशोधन करने के लिए ही आपके गांव में ब्लाक शिक्षा अधिकारी चतुर्वेदी बीआरसी शर्मा आए हुए है उसे सुधार कर शासन को पुनः भेजा जाएगा । ब्लाक शिक्षा अधिकारी चतुर्वेदी जी ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपके गांव का स्कूल बंद नहीं होगा । उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण जन हर्षित होकर तालियों से अभिवादन किए और अपने नेता संजय बैंस का आभार व्यक्त किए ।इस अवसर पर हरिश्चंद चुरेंद्र , रामनाथ आर्य ,खुमान सिंग गावरे ,पुनीत राम धनकर , रिखी राम धनकर , ओम प्रकाश बालेंद्र , पवन कुमार आर्य , किरण नायक , योगेश्वरी गावरे , यशोदा बाई , नंदिता धनकर सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।



