छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

जनपद सदस्य मंजू बैंस ने कुपोषित बच्चे को गोद लेकर किया सुपोषित।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर जनप्रतिनिधियों से आह्वान किए थे गोद लेकर इन बच्चों को सुपोषित करना है। विभाग के साथ जागरूक जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य मंजू बैंस ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और कुसुमकसा एक कुपोषित बेटी तेविशा को गोद लिया। यह बालिका गंभीर कुपोषित वेस्टिंग केटेगिरी में थी बच्चों के अभिभावक की चिंता अपने इस लाडली बेटी के लिए बना रहता था। इस बेटी की दूसरी अभिभावक बन जनपद सदस्य मंजू बैंस ने इस बेटी को गोद लिया और महिला बाल विकास के सतत् निगरानी में उनके डाइट चाट तैयार कर विटामिन प्रोटीन प्रचुर मात्रा में मिलने वाले आहार के साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराकर इस बेटी को वर्तमान में सामान्य श्रेणी में आ गई । आज बेटी का वजन 8 किलो और लम्बाई 65,0 की हो गई है बच्ची अब सामान्य बच्चों की क्षेणी में आ गई जब बच्चे को गोद लिया गया था तब इनका वजन बहुत कम और लम्बाई भी नहीं बढ़ रही थी मां पिता की चिंता भी बढ़ रही थी पर इस चिंता को जनपद सदस्य मंजू बैंस आगे आकर कुपोषण के खिलाफ जंग लड़कर विभाग और डाक्टरों के मदद से इसे जंग को जीत पाए इस बेटी की माता  यशोदा और पिता राघवेंद्र अब चिंता दूर करने के लिए जनपद सदस्य मंजू बैंस और महिला एवं बाल विकास विभाग का धन्यवाद दिए है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button