दल्लीराजहरा नगर पालिका द्वारा सभा की बैठक दो बार आहूत-तोरण साहू (अध्यक्ष) नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पालिका दल्लीराजहरा में 1 मार्च से अब तक दो बार सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई है । यह जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू द्वारा दिया गया । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम की धारा के अनुसार पहली बैठक 30 अप्रैल एवं द्वितीय बैठक 22 सितंबर 2025 को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी l
हमारा उद्देश्य ही है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ हमने सभी विपक्षी जनप्रतिनिधियों के साथ विकास की परियोजनाओं को चर्चा कर शहर का विकास कर रहे हैं, जिसके तहत आज दल्ली राजहरा शहर में केंद्रीय विद्यालय का कार्य प्रगति पर है।। विभिन्न वार्डों में जनमानस को असुविधा न हो इसके लिए नाली, सीसी रोड, कई वार्डों में बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों में विद्युत सुधार कर नई लाइट की व्यवस्था की गई है एवं विगत 5 वर्षों से बंद पड़ी जल आवर्धन योजना को नगर पालिका के अथक प्रयास से शासन द्वारा राशि स्वीकृत कराई गई हैl पेयजल की समस्याओं का निदान करते हुए नगर वासियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर रही हैl
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ने कहा कि हमारा उद्देश्य ही है कि हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर राजहरा शहर को सुंदर एवं विकास की राह पर अग्रसर करें l



