हरीश कटझरे छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद में मनोनीत प्रदेश व जिला संगठन के प्रति जताया आभार, क्षेत्र में हर्ष का माहौल।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ बालोद। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों की सुनिश्चितता हेतु छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। इस नवगठित परिषद में सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हरीश कटझरे को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।अपनी नियुक्ति पर हरीश कटझरे ने प्रदेश एवं जिला संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पिछड़ा वर्ग के लोगों की समस्याओं और अपेक्षाओं को शासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।उल्लेखनीय है कि इस सलाहकार परिषद में कुल 40 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें 7 मंत्री, 14 विधायकगण एवं 19 मनोनीत सदस्य हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों से ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं।श्री कटझरे की इस नियुक्ति पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं तथा अपेक्षा जताई है कि वे समाज के हक और अधिकारों की सशक्त आवाज बनेंगे।बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, जिला महामंत्री राकेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रभा नायक, जनपद अध्यक्ष कांति सोनबरसा, जनपद उपाध्यक्ष जयलाल मालेकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल, मंडल अध्यक्ष देवरी विवेक वैष्णव, मंडल अध्यक्ष लोहारा कुसुम शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेश साहू, जनपद सदस्य टुमन साहू, पोषण देवांगन, पुष्पेंद्र चंद्राकर, शिव धरमगुड़े, नरेश साहू, राधेश्याम देवांगन, इकबाल अरोरा, बलराम गुप्ता, रामलाल नायक, जसराज शर्मा, संदीप जैन, धर्मेन्द्र निषाद, सोमेन्द्र देशमुख, वीरेंद्र अजनबी, जगतपाल सिन्हा, रवि साहू आदि शामिल हैं।



