पालिका के सफाई कर्मचारियों को वितरित किया गया सुरक्षा उपकरण।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में नमस्ते दिवस के अवसर पर नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू, उपाध्यक्ष मनोज दुबे की उपस्थिति में सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किया गया। विदित हो कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से जुलाई 2023 में राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र कार्य योजना (नमस्ते) की शुरुआत की गई थी, इसके अंतर्गत पूर्व की स्वरोजगार योजना एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में लगे कर्मचारी, सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य सफाई कर्मियों की सुरक्षा, गरिमा सुनिश्चित करना तथा सफाई कार्यो में शून्य मृत्यु दर प्राप्त करना है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के 16 सेप्टिक टैंक सफाई से संबंधित कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण प्रदान किया गया। साथ ही सफाई अपनों बीमारी भगाओ कैंपेन के तहत समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग प्रभारी पार्षद अरुण बाई रामटेके, पार्षद रेखा बाई सहारे, पार्षद निर्मल कुमार पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी राम गोपाल चंद्राकर, स्टोर प्रभारी पंकज चंद्राकर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन विक्रांत कुमार साहू, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।



