नगर के मुख्य मार्ग की चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर सर्व समाज समरसता समिति के पूर्व सचिव राजेंद्र भारद्वाज ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के मुख्य मार्ग की चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर सर्व समाज समरसता समिति के पूर्व सचिव राजेंद्र भारद्वाज ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सोपा है। उन्होंने सौपे ज्ञापन में नगर पालिका अध्यक्ष से कहा है कि नगर की मुख्य मार्ग की चौड़ीकरण के संबंध में एक महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। आपके द्वारा नगर पालिका का चुनाव लड़ा गया, तो आपने अपने सभी भाषण में राजहरा के विकास की बात कही। इन्ही वायदों का भरोसा करके 27 वार्ड के समस्त मतदाताओ ने आपको राजहरा के प्रथम व्यक्ति से नवाजा। वर्तमान में मुख्य मार्ग की स्थिति बहुत खराब है, और यह यातायात के लिए एक बड़ी चुनौती है, मार्ग का चौड़ीकरण ना होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। मीडिया अखबार एवं पोर्टल न्यूज के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मुख्य मार्ग की चौड़ीकरण के लिए शासन द्वारा फंड भी स्वीकृत कर दी गई है, किंतु कुछ स्वार्थी अतिक्रमणकारियों के विरोध के कारण कार्य में प्रगति नहीं हो रही है। मुख्य मार्ग का चौडीकरण और विकास हो, ऐसा दल्ली राजहरा की समस्त जनता चाहती है। (कुछ स्वार्थी अतिक्रमणकारियों को छोड़कर ) नगर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए, इससे न केवल यातायात की स्थिति में सुधार होगा, दुर्घटनाएं कम होगी, बल्कि नगर की सुंदरता और सुरक्षा भी बढ़ेगी । ज्ञापन सौपने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व् प्रवक्ता रतिराम कोसमा एवं पूर्व पार्षद के ईश्वर राव मौजूद थे।



