वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद सूरज विभार ने अपने खर्च पर 1 HP का मोटर लगवाया, खुद मजदूर बनकर किए श्रमदान।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 27 (गुरु घासीदास वार्ड) में पानी की समस्या से जूझ रहे करीब 20-25 घरों के रहवासियों को बड़ी राहत मिली है। तीसरी बार पार्षद बने सूरज कुमार विभार ने मुकेश पटेल के घर के पास 1 HP का मोटर अपने निजी खर्च से स्थापित करवाया। खास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ यह काम शुरू करवाने तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि खुद मजदूर की तरह दिनभर श्रमदान कर नल कनेक्शन लगाने में सहयोग दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पार्षद सूरज विभार सुबह से ही पाइप बिछाने, खुदाई करने और अन्य कामों में मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे थे। यह देखकर वार्डवासियों को सुखद आश्चर्य हुआ और उन्होंने पार्षद के इस जमीनी जुड़ाव की सराहना की।गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी की भारी किल्लत थी। कई परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जब यह बात पार्षद सूरज विभार तक पहुंची, तो उन्होंने सरकारी प्रक्रिया का इंतजार किए बिना अपने ही खर्च पर नया नल लगाने का निर्णय लिया और खुद भी श्रमदान कर इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कराया।रहवासियों ने कहा कि “सूरज विभार न सिर्फ एक पार्षद हैं, बल्कि आम जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को अपना समझते हैं। आज उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि काम करने में विश्वास रखते हैं।”बता दें कि सूरज विभार पहले भी दो बार पार्षद रह चुके हैं और जनता के अपार समर्थन से इस बार तीसरी बार पार्षद चुने गए हैं। उनके इस जमीनी स्तर के प्रयासों से उनकी लोकप्रियता में और इजाफा हो रहा है।