छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

तहसील साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्थानीय साहू सदन में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  तहसील साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्थानीय साहू सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, विशेष अतिथि रेखू राम साहू, रूप लाल साहू, विजय साहू, अंजू साहू, राधा साहू, संगीता साहू, दौपती साहू घना राम साहू थे! दामिनी साहू ने स्वागत भाषण दी! भक्ति गीत रेखा साहू, निर्मला साहू, नीतू साहू, ! फाग गीत विमला साहू, चम्पा देवी साहू प्रस्तुत की! छोटे से श्याम कन्हैया रे …. गीत में खुब तालीयां बटोरी! तोरण लाल साहू ने महिला प्रकोष्ठ को होली की शुभकामनाएं दिया! होली का त्यौहार आपसी मतभेद भुलाकर आपसी भाईचारा का संदेश देता है! मंच संचालन सचिव गायत्री साहू ने की! आभार व्यक्त सह सचिव विमला साहू ने की! आयोजन में कुन्ती साहू, बिमला साहू, भूमिका साहू, महेश्वरी साहू, किरण साहू, लता साहू, रामकुमारी, खेमीन, पेमीन, मनभा, ममता, बबीता, बुधन्तीन, दुरपत, अंजली, किरण, सुषमा, धरमीन, रंजना, नीरा, इन्द्राणी, सरस्वती,सहित समाज की महिलाएँ उपस्थित थी!

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image