होली उत्सव पर अनूठी पहल भजिया बनाओ खाओ खिलाओ व इनाम पाओ प्रतियोगिता।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के संचालक भरत देवांगन ने जनकारी दिया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली उत्सव को धूम धाम से मनाया व बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए व्यंजन प्रतियोगिता पकोड़ा बनाओ प्रतियोगिता रखा गया था जिसमे 6 टीम ने भाग लिया एक टीम में 5 सदस्य रखा गया था जिसमे 1 किलो बेसन से स्वादनुसार व आवश्यकता अनुसार सामग्री मिलकर अलग अलग स्वादिष्ट पकोड़े बनाया गया बच्चों में उत्सुकता देखते बन रहा था टीम वर्क के साथ मिलजुलकर कार्य को अच्छे से अच्छे स्वादिस्ट पकोड़े बनाने में सभी ने अपना भरपूर योगदान दिया. प्रथम आने वाली टीम को प्रोत्साहन राशि व सभी को मैडल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी देवरी दिनेश कुर्रे ने होली पर्व को शांति पूर्वक, बिना विवाद के, केमिकल युक्त रंग का उपयोग न करना, मोटर साईकल चलते समय हेलमेंट का उपयोग व सड़क यातायात के समस्त नियमों का पालन करने का सन्देश दिए. इस अवसर पर आर. के. देवांगन सी.जी.न्यूज़ 24 प्लस एवं मानिकपुरी, योगेश्वर निषाद, महेश यादव, जीतेन्द्र चौबे, सीना वैष्णव सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्तिथ थे.