मृतक के परिजनों को 80 दिन बीत जाने के बाद भी नही मिल रही सहायता राशि विभाग के लापरवाही के चलते – प्रशान्त बोकडे
परिजन परेशान, दफ्तर के लगा रहे चक्कर

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशान्त बोकडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थानीय तहसीलदार पर यह आरोप लगाया है कि लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में स्थित उपतहसील कार्यालय में बैठने वाले प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार की लापरवाही और नजरअंदाजि के चलते आदिवासी बहुल क्षेत्र ब्लॉक डौन्डी में बीते 22 जून को जमही टोल प्लाजा के पास हुए सड़क दुर्घटना में कंगलु राम की मौत हो गयी। 80 दिन बीत जाने के बाद भी मृतक के परिजनों को वित्तीय सहायता राशि 25 हजार रुपए का भुगतान नही किया गया। जबकि परिजनों ने स्थानीय तहसील कार्यालय में 26 जून को ही अपने सारे कागजातों के साथ सहायता राशि की भुगतान हेतु आवेदन कर चुके थे। परंतु स्थानीय विभाग के लापरवाही और आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार के चलते आज तक मृतक के परिजनों को सहायता राशि 25 हजार का भुगतान नही किया गया। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि क्षेत्र में आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार और उनके अधिकारों के साथ छल किया जा रहा है
जबकि यह राशि मांग संख्या-02, लेखाशीर्ष 2235 – सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण (800) अन्य व्यय, (1982) दुर्घटना में मृतकों के परिवार तथा घायलों को वित्तीय सहायता (आयोजनेत्तर) के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही व्यय किया जाएगा। यह सहायता शासन की उस योजना के अंतर्गत दी जाती है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों या उनके परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करना है। परन्तु तहसीलदार की लापरवाही के चलते राशि भुगतान नही किया गया और परिजनों को रोजाना अपने दफ्तर के चक्कर लगवा कर मानसिक तनाव दिया जा रहा है।



