सुहागिनों को करु भात खिलाकर श्रृंगार सामग्री भेट किए जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। 
ग्राम पंचायत कुसुमकसा में ग्रामवासियों के द्वारा सभी तीज पर्व पर उपवास रखने वाले बहनों को करु भात खिलाकर श्रृंगार सामग्री उपहार स्वरूप भेट किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच सहित पंच प्रतिनिधियों द्वारा भोजन एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा कङू भात आयोजन की व्यवस्था संभालते हुए सभी सुहागिन बहनों को श्रृंगार सामग्री उपहार स्वरूप भेट जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस द्वारा वितरण किया गया। सर्वप्रथम सभी बहनों एवम उपस्थित जनों द्वारा भगवान भोलेनाथ की महाआरती जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस सरपंच वेद बाई पिस्दा जी एवं पंच प्रतिनिधियों की उपस्थित में आरती कर सभी बहनों को प्रसाद स्वरूप करू भात खिलाया गया। आयोजन समिति पूजा अर्चना के बाद आयोजन समिति के संरक्षक शंकर पिस्दा ने आयोजन के महत्व को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस अपने उद्बोधन कहा कि सभी बहनों को सर्वप्रथम तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा कि मैं हर वर्ष तीजा मनाने अपने मायका जाती हु पर इस वर्ष अपना तीज पर्व अपने जनपद क्षेत्र के बहनों के साथ मनाने का मुझे सौभाग्य मिल रहा है करू भात खिलाने की परंपरा हमारे गांव में पिछले कई वर्षों चल रहा है और हर वर्ष बेहतर आयोजन हमारे आयोजन समिति के भाइयों द्वारा किया जाता है उनकी जितनी भी प्रशंसा किया जाए कम है तीज पर्व हमारे सुहागिन बहनों के लिए सबसे बड़ा पर्व है हम जिस तरफ से मां पार्वती जी शिव जी को पाने के लिए व्रत रखा था हम भी अपने पति के दीर्घायु और मंगल कामना के लिए व्रत रखते है मेरे पति देव के द्वारा तीज पर्व पर सभी को श्रृंगार सामग्री दिया जाता था मैं भी उसी परम्परा का निर्वाह करते हुए सभी बहनों को सुहाग का प्रतीक श्रृंगार सामग्री भेट कर रही हु इस कार्यक्रम को पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे गांव के सैकड़ों बहने एक साथ बैठाकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे है और पुराने से पुराने सहेलियों एक साथ एक ही जगह में मुलाकात हो पा रहा है यह हमारे गांव का अदभुत आयोजन है इस कार्यक्रम का संचालन श्री नंद किशोर पिस्दा जी एवं आभार प्रदर्शन मंजू धनकर जी ने किया इस कार्यक्रम में को सफल बनाने के लिए डाक्टर भूपेंद्र मिश्रा उप सरपंच नितिन जैन दीपक यादव संतोष जैन खेमिन निर्मलकार मोनू गुप्ता कमलकांत साहू मनीष जेठवानी मोती कुचेरिया सुरेश कोठारी गोविंद सिन्हा डाक्टर नसीम खान मंदिर पुजारी लखन गिरी गोस्वामी मोहन दास मानिकपुरी राय सिंग लेडिया सोमनाथ रावते हरि राम रवि यादव सहित गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे।



