अवैध शराब बेचने पर 1 आरोपी तथा 10 अन्य शराब कोचियों के खिलाफ राजहरा पुलिस ने की कार्यवाही ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी राजहरा प्रभारी मुकेश सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों कोचियों पर लगाम कसने हेतू अभियान चलाया गया।
जिसके तहत शनिवार को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल वार्ड क्र 13 आईटीआई राजहरा के पास आरोपी रूपेश साहू निवासी मछली मार्केट राजहरा को अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 10 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिकी रकम 450 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 ( 1 ) क, ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । वही नगर के शराब कोचियों धर्मेन्द्र साहू 22 मछली मार्केट , हुकुम सोरी वार्ड क्र० 24 बस स्टेण्ड पुलिया के पास , मंथन ,दिलीप कुमार वार्ड क्र 7 पुलिया के पास चिखलाकसा, लोकेश रावटे गणेश चौक ,मनोज कुमार राधाकृष्णा वार्ड , देवसिंग मानुपर चौक खम्हारटोला , फूलचंद साहू पंडरदल्लीराजहरा लोकश सिन्हा पंडरदल्लीराजहरा आर्यन उर्फ अनिल ताम्रकार वार्ड क्र० 02 पंडरदल्लीराजहरा के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर मोहल्ले अशांति फैलाने की शिकायत पर उक्त शराब कोचियों को धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया तथा मोहल्ले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतू शराब कोचियों के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107, 116 ( 3 ) जाफौ इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा लिखने वाले कई अन्य लोगो को भी चिन्हांकित कर आगामी दिनों में आबकारी एवं सट्टा एक्ट के तहत एवं प्रतिबंधक धारा 151 के तहत कार्यवाही की जायेगी।