मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी बुधवार डौंडी ब्लॉक के ग्राम बम्हनी में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवम कब्बडी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी बुधवार को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के ग्राम बम्हनी में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवम कब्बडी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित ग्राम गोटूलमुंडा में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह एवम ग्राम खलारी में मिस्त्री यूनियन द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम में पीयूष सोनी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा अर्चना करके समस्त अतिथियों का स्वागत वंदन किया गया । पीयूष सोनी ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को विश्वकर्मा पूजा के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया तथा तीज पर्व के लिए समस्त बहनों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम खलारी में मिस्त्री यूनियन के सदस्यों एवम ग्रामीणों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर पीयूष सोनी ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। अंत में छतीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश राजपूत,अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अतीक कुरेशी ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, जनपद पंचायत सद्स्य टीकम नेताम,युवा कांग्रेस नेता शोएब रजा, जागेश्वर ठाकुर,ग्राम बम्हनी के सरपंच राधेश्याम, खलारी के उपसरपंच पुखराज निषाद, कबड्डी के खिलाड़ी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।