छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
ग्राम बकली टोला में भाजपा नेता संजय बैंस के प्रयास से उचित मूल्य का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने किया शुभांरभ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत गिधाली के आश्रित ग्राम बकली टोला शासकीय उचित मूल्य का दुकान का शुभांरभ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के मुख्यातिथि में किया गया। इस अवसर विशेष अतिथि में भाजपा नेता संजय बैंस, सरपंच कंवल सिंग कुलार्य, उप सरपंच शतरूपा भूआर्य, ग्राम समिति के अध्यक्ष डोमार खरे, ग्राम पटेल प्यारी लाल कुलार्य उपस्थित रहे। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पूजा अर्चना कर कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवलाल ठाकुर ने फीता काटकर शुभांरभ कर गांव को नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान समर्पित किया। अपने गांव में ही उचित मूल्य की दुकान पाकर ग्रामीण जन बहुत हर्षित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम के सरपंच कवल सिंग कुलार्य ने संबोधित करते हुआ कहा कि वास्तव में आज हमारे गांव के लिए बड़ा दिन है जो सपना हमारे पूर्वज देखे थे जो आज हमारे क्षेत्र के जननेता संजय बैंस के मेहनत ने साकार हुआ जिसे हमारे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने गांव वालो को स्वर्णिम उपहार लोकार्पण कर समर्पित किए है। ग्राम समिति के अध्यक्ष डोमार खरे ने कहा कि पूरे गांव को तीन किलोमीटर दूर जाकर हमे राशन लाना पड़ता था। मेन रोड में भारी भारी गाड़ियों से दुर्घटना का भय बना रहता था । कई बड़ी दुर्घटना भी हो चुकी है हम ग्राम वासी कई जनप्रतिनिधि से हम गुहार लगा चुके थे जिसे हमारे जननेता संजय बैंस ने पूरा किया। मै समस्त ग्रामवासियों के तरफ से आभार व्यक्त करता हु। कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय बैंस ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है मै इस क्षेत्र की समस्या का समाधान करने में सफल हो पाता हु। हमारे क्षेत्र में विकास के साथ समस्याओं का अंबार है प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार है और हम सब मिलकर क्षेत्र में विकास के साथ ऐसे सभी समस्याओं को समाधान कर कुसुमकसा के आस पास क्षेत्र को चहुमुंखी विकास करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है। आप सभी को उचित मूल्य की दुकान जो आज गांव में ही खुला है आप सभी को बधाई देता हु। मुझे सरपंच बार बार बोलते थे। मै ग्रामवासियों को वादा किया था। बकली टोला में उचित मूल्य की दुकान खोलकर रहूंगा। वह अब पूरा हो गया। संजय बैंस ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवलाल ठाकुर से ग्राम बाकलीटोला के लिए 20 लाख रुपए सीसी रोड के लिए ग्रामवासियों के तरफ से मांग की। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने तुरंत 20 लाख रुपए देने की घोषणा भी किए जिससे ग्राम वासियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा । कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवलाल ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे पहले आप सभी ग्राम वासियों को बहुत बहुत जिसका आप सभी को जरूरत था हमारे जननेता संजय बैंस ने आपके गांव में ही लाकर सौगात दिए। ये विष्णुदेव सरकार की तत्परता के साथ ग्रामवासियों के हित में खड़े रहने वाली सरकार है जिसे आप लोगों ने देख भी लिया मै उनके आशीर्वाद से इस क्षेत्र के विकास में कमी भी नहीं होने दूंगा। सदैव मै आप के साथ विकास और अन्य समस्याओं में भी आपके साथ सदैव रहूंगा। इस अवसर रूपलाल पेटल, जगमोहन कोठारी, संतोष आर्य, रोहित देवांगन, प्रेम सिंग भूआर्य सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



