विविध ख़बरें

धान खरीदी में अव्यवस्था, किसानों को आंदोलन या किसानी में से एक चुनने पर मजबूर – अनिला भेड़िया(विधायक)

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। डौण्डी लोहारा की  विधायक और वरिष्ठ नेत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के दौरान किसानों को हो रही भारी परेशानियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं पर तीखा प्रहार किया है।श्रीमती भेड़िया ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में धान खरीदी के संबंध में शासन की घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सरकार द्वारा जिन नए धान खरीदी केंद्रों को शुरू करने की घोषणा की गई थी, वे अब तक चालू नहीं हो पाए हैं।
उन्होंने स्थिति की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा, “किसान दुविधा में हैं कि वे धान खरीदी केंद्र चालू करवाने के लिए आंदोलन करें या अपना किसानी का महत्वपूर्ण काम करें।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब खरीदी का समय आ गया है, तो प्रशासनिक और विभागीय लापरवाही के चलते नए केंद्रों पर ताले क्यों लटके हैं?
श्रीमती भेड़िया ने कहा कि यह स्थिति दर्शाती है कि शासन किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता नहीं दे रहा है। किसान कड़ी मेहनत से फसल उगाते हैं, लेकिन सरकार की अव्यवस्था के कारण उन्हें अपनी ही उपज बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है और उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
विधायक  अनिला भेड़िया  ने राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और सभी घोषित धान खरीदी केंद्रों को बिना किसी देरी के तुरंत चालू करवाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के किसानों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके और वे शांतिपूर्वक अपनी उपज बेच सकें।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button