छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सम्मान जायसवाल समाज भवन में किया गया।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । जायसवाल समाज द्वारा मंगलवार को शाम 06 बजे जायसवाल भवन वार्ड क्रमांक 19 में नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , PIC सदस्यों का सम्मान समारोह किया गया। जायसवाल समाज की ओर से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तोरण साहू अध्यक्षता सुरेश जायसवाल विशेष अतिथि मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा) रामेश्वर साहू ( अध्यक्ष भाजपा मंडल दल्लीराजहरा) विशाल मोटवानी ( PIC सदस्य नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा) शिवांगी ध्रुव ( PIC सदस्य नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा) संजीव सिंह ( PIC सदस्य नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा) भूपेंद्र श्रीवास ( PIC सदस्य नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा) अरुणा रामटेके ( PIC सदस्य नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा) आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत जायसवाल समाज के कुल देवता भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के छाया चित्र पर कुमकुम लगा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना से शुरू किया गया। इसके पश्चात समस्त अतिथियों का समाज के सदस्यों द्वारा गुलदाता भेट कर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद जायसवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश जायसवाल ने समाज की ओर से स्वागत भाषण दिया गया व नवनिर्वाचित अतिथियों से वर्तमान भवन में किचन की ढलाई कराने, भवन में टाइल्स लगाने व भवन के रंग रोगन की मांग किया। इसके बाद संगठन मंत्री श्याम जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दल्लीराजहरा के नवनिर्माण की काम करना है जिससे यहां से लोग पलायन करने के बजाय यहां आके बसे इसके साथ ही जायसवाल समाज के लिए अब नगरपालिका या BSP से कोई जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे समाज के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम में काफी परेशानी होती है। सभी अतिथियों से जायसवाल समाज को BSP या राजस्व की जमीन पर समाज हेतु आबंटन कराने की मांग की है। मुख्यअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू द्वारा समाज के लोगों को आश्वासन दिया गया है। की उनकी सभी मांगों को पूर्ण करेंगे। नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने भी शीघ्र जायसवाल समाज को जमीन दिलाने की बात कही साथ ही सभी PIC सदस्यों द्वारा समाज को आश्वस्त किया गया कि उनके मांगो पर सार्थक पहल किया जायेगा। संबोधन के बाद सभी जन प्रतिनिधियों का साल श्री फल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमर जायसवाल व आभार प्रदर्शन सीमा जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जायसवाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, कोषाध्यक्ष बेनी माधव जायसवाल, सुनील जायसवाल ,राकेश जायसवाल, अमित जायसवाल, अंकित जायसवाल, सुभाष जायसवाल, पन्ने जायसवाल, गंगेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, सहित काफी संख्या में महिलाएं व युवा शामिल थे।