राष्ट्रीय पोषण एवं पृथ्वी दिवस पर निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। सीबीएसई के निर्देशानुसार निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह एवं राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध रचनात्मक गतिविधियों जैसे नृत्य, भाषण, पोस्टर, चार्ट एवं पेपर प्रजेंटेशन के माध्यम से पोषण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रचार्या सी. जोसिया मैरी के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवनशैली के लिए संतुलित पोषण अत्यंत आवश्यक है और पृथ्वी का संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में जागरूकता के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी भाव जाग्रत होता है।” पृथ्वी दिवस, जो हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है, का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जागरूकता फैलाना है। यह एक वैश्विक अभियान है जिसमें करोड़ों लोग भाग लेते हैं। वहीं, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का उद्देश्य लोगों को संतुलित आहार और कुपोषण से बचाव के प्रति जागरूक करना है। दोनों दिनों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरणीय मुद्दों व पोषण संबंधी तथ्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना था। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रचनात्मक गतिविधियों में पर्यावरण संरक्षण, पौष्टिक आहार, कुपोषण की समस्या तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाई गई। स्कूल स्टाफ एवं अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें निरंतर ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।अंत में स्कूल प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।