छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर के सभी कुओं एवं तालाबों की पहचान कर उन्हें संरक्षण व सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया में शामिल किए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता समर्थ लाखानी ने नगर पालिका अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के सभी कुओं एवं तालाबों की पहचान कर उन्हें संरक्षण व सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया में शामिल किए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता समर्थ लाखानी ने नगर पालिका अधिकारी एवम् नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू को ज्ञापन सोपा है। उन्होंने सौपे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के पाँच जिले “क्रिटिकल ज़ोन” के रूप में अंकित किए जा चुके हैं, जो कि जल संकट की गंभीर स्थिति की ओर संकेत करता है। ऐसी स्थिति में हमारे नगर में जल संरक्षण के स्थायी उपाय अत्यंत आवश्यक हो गए हैं। नगर क्षेत्र में स्थित समस्त पुराने कुओं एवं तालाबों को यथाशीघ्र चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जाए, तथा उन्हें नगर पालिका की संरचना योजना में शामिल करते हुए उनका उचित संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाए।इस पहल से न केवल नगर का जलस्तर स्थिर रहेगा, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन एवं जनहित में भी यह कदम अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर नगर हित में यह कार्य प्रारंभ करवाया जाये। इस दौरान पार्षद भूपेंद्र श्रीवास, प्रदीप बाघ, सुरेश जायसवाल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुड्डू, महेंद्र पिपरे उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button