छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आंध्र समिति समाज द्वारा आंध्र स्थापना दिवस एवं वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का किया गया आयोजन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। आंध्र समिति समाज द्वारा आंध्र स्थापना दिवस एवं वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी देवलाल ठाकुर थे।  विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा    तोरल लाल साहू , नगर पालिका उपाध्यक्ष  मनोज दुबे (पिंटू) और  आशुतोष माथुर समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  एम ब्रह्मैया आंध्र समिति (तेलुगू समाजम) के अध्यक्ष द्वारा की गई।
अतिथियों द्वारा आंध्र प्रदेश के फाउंडर परम् श्रद्धेय क्रांतिकारी पूज्यनीय पोत्ती श्रीरामलु एवम परम् वंदनीय छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत एवम सम्मान पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर समिति के सदस्यों द्वारा किया गया । इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा, समाज के होनहार बच्चों एवम सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिह्न देकर शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान और खेल प्रतिभा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त हुए लोगों को भी स्मृति चिन्ह एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।आंध्र समिति समाज के अध्यक्ष एम ब्रह्मैया ने कहा कि यह आयोजन समाज के लोगों को एक साथ लाने और उनकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए।मुख्य अतिथि देवलाल ठाकुर ने अपने उदबोधन में स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन बहुत ही सराहनीय है l उन्होंने कहा कि समाज के हित में यथा संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे l  तोरण लाल साहू  एवम मनोज दुबे  ने भी शुभकामनाएं देते हुआ कहा की ऐसे आयोजन से आपसी प्रेम और सौहार्द में वृद्धि होगी l साथ ही सामाजिक भवन के जीर्णोधार के लिए राशि जल्द से जल्द स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया l नगर के वरिष्ठ समाजसेवी आशुतोष माथुर  ने समाज के पदाधिकारियों एवम सक्रिय सदस्यों को सफल आयोजन कि बधाई देते हुए कहा की इतने सारे लोगों के एक साथ जोड़कर इतना भव्य आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है l त्रुटियां देखने वालों को त्रुटियां और शुद्धता देखने वालो को शुद्धता दिखती है l उन्होंने समिति के सक्रिय सदस्यों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि आप आलोचना और प्रशंसा से परे जाकर समाज हित में कार्य करते रहिए l इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा  ,डी.ए.वि विद्यालय के प्राचार्य  राजशेखर राव ,एस.के.एम.एस अध्यक्ष  श्रीनिवासलु, आंध्र समाज के गणमान्य सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे l मंच संचालन टी ज्योति सोनी द्वारा किया गया l  आंध्र समाज(तेलुगू समाजम)) के सचिव दामोदर राव एवम कोषाध्यक्ष गुरुवलू ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button