छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

विश्वकर्मा पूजा के भव्य आयोजन के लिए टी ज्योति पार्षद ने किया रेल कर्मचारियों का आभार।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

नगर के वार्ड नं 26 नेहरु नगर में रेलवे इंस्टीट्यूट में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमे 17 सितंबर को शिवम पंडित द्वारा मंत्रो उच्चारण से मूर्ति स्थापित किया गया, रेल कर्मचारियों ने विश्वकर्मा पूजा कर समस्त जनता का सुख शांति के लिए कामना किए व संध्या 6 बजे आरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया व साथ ही 7 बजे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा । यह कार्यक्रम खल्लारी बालोद का था जिसमे 20 कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी लोक संस्कृति की कला को बेहद खूबसूरत तरीके से प्रस्तुति किया कार्यक्रम का संचालन सुनील सिन्हा द्वारा किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के लिए टी ज्योति पार्षद ने समस्त रेल कर्मचारियों को आभार जताया व कार्यक्रम को रुप रेखा बनाने में समस्त रेल कर्मचारी गण सुनिल कुमार गोटे, जी के आर्या, खुशाल सिंह,टी रमना राव, धनसींग ध्रुव, संतोष डडसेना,प्रशांत कुमार,डी के मुरली,अरुण कुमार, बसंत कुमार, अनीश कुमार,दीपक पासी, पवन टंडन, सी एच एस राव, बी एस रेड्डी, स्वरूप सिंह गवरना, पवन कुमार दुबे,खगेंद्र कुमार, अनीश कुमार, विनय कुमार शेरवा, उत्तम कुमार, पुरुषोत्तम, हिमांशु , शशि मंडावी, बबलू दरो, शारदा दरों व समस्त रेलवे कर्मचारियों की भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन गीत संगीत से हुआ जिसमे नरसिंग राव, प्रशान्त बोड़खे, बसंत कुमार व खुशाल सिंह के द्वारा हुआ। टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि श्रृष्टि के रचनाकार भगवान विश्वकर्मा जी के मूर्ति स्थापना व छत्तीसगढी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए ,गीत संगीत के माध्यम से कार्यक्रम का समापन करने के लिए व भारी संख्या में रेलवे इंस्टिट्यूट में नगर वासियों को आगमन हेतु बहुत बहुत धन्यवाद देती हु जिससे कार्यक्रम सफल हुआ व भगवान विश्वकर्मा जी से समस्त नगर वासियों की मंगल कामना करती हु।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button