नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष तोरण साहू का शपथ ग्रहण 8 मार्च को सुबह 10 बजे होगा ! मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष तोरनलाल साहू एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 8 मार्च को बीएसपी स्कूल क्रमांक 6 में सुबह 10 बजे रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण साव (उप मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन, नगरीय निकाय, लोक निर्माण विभाग) होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता
भोजराज नाग (सांसद, कांकेर लोकसभा क्षेत्र)करेंगे।अतिविशिष्ट अतिथि संजय श्रीवास्तव (पूर्व सभापति, नगर पालिका निगम रायपुर)
, जगदीश रामू रोहरा , (महापौर, नगर पालिका निगम धमतरी), चेमन देशमुख (समाज सेवी)
टहल सिंह साहू (समाज सेवी) विशिष्ट अतिथि में
प्रीतम साहू पूर्व विधायक संजारी बालोद, पवन साहू (समाज सेवी),यशवंत जैन पूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार) दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष, हस्तशिल्प विकास बोर्ड छ.ग. शासन, रायपुर) देवलाल ठाकुर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, विरेन्द्र साहू (पूर्व विधायक गुण्डरदेही विधानसभा) यज्ञदत्त शर्मा
राकेश यादव, के.सी. पवार (वरिष्ठ समाज सेवी) ,धरमचंद जैन वरिष्ठ समाज सेवी, गोविंद वाधवानी अध्यक्ष, राजहरा व्यापारी संघ,
महेन्द्र सिंह (गुड्डू) (समाज सेवी) उपस्थित रहेंगे।