छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बारीकी से नजर रखने ब्लाक स्तर पर प्रभारियो की हुई नियुक्ति, दल्लीराजहरा में गहन निरीक्षण पर नजर रखने रत्तिराम कोसमा बने प्रभारी।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी  के मार्गदर्शन में जिले में आरंभ हो चुके मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बारीकी से नजर रखने के लिए, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित ना किया जा सके। इस हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रभारीयों की नियुक्तियां की जा रही है जो संबंधित ब्लॉक अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित करके प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं को बी एल ए के रूप में कार्य करने एवं बी एल ओ के साथ मिलकर क्षेत्र में रहने वाले सभी मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में जोड़ा जाना सुनिश्चित करेंगे।
ब्लॉक वार प्रभारीयों की सूची।
[ ] बालोद (शहरी; ग्रामीण)-भोला देशमुख
[ ] गुरुर: -के के राजू चंद्राकर-
[ ] गुंडरदेही: -केदार देवांगन,
[ ] अर्जुंदा:- कृष्णा दुबे,
[ ] देवरी:- रवि जायसवाल,
[ ] दल्ली राजहरा: -रतिराम कोसमा ,
[ ] डौंडी: -शंभू शाहू,
[ ] डौंडी लोहारा -यज्ञ देव पटेल
उपरोक्त अनुसार समस्त प्रभारीयों को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित ब्लॉक अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को बुथवार जिम्मेदारी सौंपते हुए गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यक्रम संपन्न होने तक समय-समय पर कार्य प्रगति की सूचना जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करते रहेंगे।
विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतिराम कोसमा ने बताया कि 4 नवंबर से शुरू हुए गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का दल्ली राजहरा में कहीं कोई प्रगति नहीं दिख रहा है किसी भी बुथ स्तर पर अभी तक के बी एल ओ के द्वारा पुनरीक्षण प्रपत्र नहीं पहुंचाया गया है ऐसे में हमारा मानना है कि सरकार कहीं कोई गड़बड़ी की योजना तो नहीं बना रही है। इसलिए कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं की पूरी जिम्मेदारी है कि वह गहन निरीक्षण कार्यक्रम पर नजर बनाए रखें और सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, और पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं के नामों को साजिशन काटने से रोका जा सके।

 

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button