छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

देश सेवा के लिए जा रहे ग्राम कुसुमकसा के जवान का सम्मान पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस के द्वारा किया गया।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। देश सेवा के लिए जा रहे ग्राम कुसुमकसा के जवान का सम्मान पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस के द्वारा किया गया।  देश सेवा को अपना लक्ष्य बनाकर प्रारंभ से इच्छा रखने वाले राहुल सिन्हा आज भारतीय थल सेना के लिए चयन हुवा। राहुल थल सेना में ज्वाइनिंग करने जाने के से पहले पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन में फूल माला और मिठाई खिलाकर देश सेवा के लिए प्रस्थान किए। राहुल सिन्हा आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद अपनी लगन शक्ति को कमजोर होने नहीं दिया पढ़ाई के साथ  राहुल कबाड़ी और टेंट हाउस में काम करते रहे। और अपनी आर्मी भर्ती की तैयारी भी करते रहे राहुल ने बताया कि हमारे पूर्व जनपद सदस्य जो कि पुलिस और आर्मी की भर्ती के लिए हमारे गांव में निःशुल्क कैंप लगावे जिसका मुझे भी फायदा हुवा हमारे गांव में सैकड़ों सैनिकों का सम्मान का कार्यक्रम हुवा जिसमें मेरी इच्छा शक्ति और प्रबल हुवा जिसका परिणाम आज में थल सेना में मेरा चयन हुवा है पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा कि राहुल हमारे गांव का गोदड़ी का लाल है और आने वाले युवा पीढ़ी के लिए सीख भी अगर आप अपना लक्ष्य निर्धारण कर किसी भी विषय में प्रयत्न करते है तो मंजिल जरूर मिलेगी हम हमेशा से इस क्षेत्र के बच्चों के लिए कैरियर काउंसिलिंग पुलिस और आर्मी भर्ती के लिए कैंप कराते रहते है हमारे क्षेत्र के होनहार बच्चों की प्रतिभा निकले और क्षेत्र का नाम रौशन कर सके ये वनांचल का क्षेत्र है हमारे बच्चे अभाव में भी प्रभाव दिखाते है इस क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में देश सेवा में कार्यरत आर्मी के लोग है जो हमें और हमारे क्षेत्र को गौरवान्ति करते है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शिव राम सिंदरामे दीपक यादव नितिन जैन संतोष जैन मंडलेश्वर कमलेश्वर सिन्हा पुष्पजीत बैंस गौतम साहू कमलकांत साहू पोषण धनकर राजू सिन्हा लोकेश सिन्हा गोल्डी धनकर सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button