छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

अधिकारियों और ठेकेदारों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बीएसपी नगर प्रशासन एवं संपदा विभाग ,सुरक्षा गार्डों के टेंडर में खुल कर हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के खिलाफ जनमुक्ति मोर्चा ने की शिकायत।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। गार्डों की भर्ती में भ्रष्टाचार के बाद अब ठेकेदार और मैनेजमेंट ने काम पर लगे श्रमिकों का छीना रोजगार जहां प्राप्त खबरों अनुसार नगर प्रशासन विभाग से संचालित औद्योगिक क्षेत्र सुरक्षा गार्डों के निविदा में फर्स्ट चॉइस कंपनी को 39 गार्डों की भर्ती करने के प्रावधान के बावजूद अधिकारी , ठेकेदार , एक सुपरवाइजर और मैनेजमेंट की मिलीभगत से 41 गार्डों की भर्ती कर ली गई , जिनसे पैसे की मांग किए जाने की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है ।
अब इन 2 अवैध गार्डों से खासा लेन देन के कारण वैध रूप से ठेका कंपनी द्वारा भर्ती नगर के निवासी 2 युवकों को बेरोजगार करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
इन कर्मचारियों की भर्ती के बाद से यह 1 वर्ष से अधिक वक्त से कार्यरत हैं , जहां नियमों के विरुद्ध जा कर फर्स्ट चॉइस कंपनी के ठेकेदार द्वारा यूनियन के दबाव में पहले तो इनसे 26 दिन कार्य करवा कर सीपीएफ नहीं डाला , और अब कार्य करवा कर वेतन नहीं देने के बाद दोनों गार्ड रोहित और धर्म को ठेकेदार द्वारा यूनियनों के दबाव में कार्य से बिठा दिया गया है।
यह सारा मामला नगर प्रशासन विभाग के मुख्य अधिकारी श्री मंजेश शेल्कर के समक्ष ही हो रहा है , पर नगर के युवाओं के हक के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ और उसपर अधिकारियों की चुप्पी तथा वायरल रिकॉर्डिंग साफ साफ भ्रष्टाचार का बखान करती है ।

लगातार मनमानी और पक्षपाती रवैया के लिए बदनाम नगर प्रशासन विभाग

गौरतलब है कि नगर प्रशासन विभाग में बीते दिनों सुरक्षा गार्डों के टेंडर में चिट निकाल कर ठेकेदार और मैनेजमेंट के रजामंदी से गार्डों को ड्यूटी पोस्ट अलॉट किया गया था , जहां से मैनेजमेंट द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए अपने उसी चहीते सुपरवाइजर और अधिकारियों की मांग पर ठेकेदार के द्वारा कुछ गार्डों को पूर्व के भांति ड्यूटी पोस्ट पर वापिस बुला लिया गया है ।
इससे बाकी सभी गार्डों में रोष व्याप्त है , जिसके विरुद्ध समस्त गार्डों ने जन मुक्ति मोर्चा संगठन प्रमुखों के समक्ष अपनी व्यथा बताई , जहां प्रबंधन से ले कर अमित तिवारी नामक ठेका संचालक द्वारा लगातार पक्षपात किया जाने की शिकायत की ।जहां जनमुक्ति मोर्चा द्वारा लिखित शिकायत कर एक बैठक आयोजित कर के चीजों को बेहतर करने की मांग की है । ऐसा न करने पर संगठन ने कड़ा रुख अपनाने की ठान ली है ताकि इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जा सके , संबंध में कड़े आंदोलन की तैयारी कर ली गई है ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button