एक पेड़ मां के नाम: बालोद जिला में वृक्षारोपण का व्यापक अभियान_स्वाधीन जैन

भास्कर न्यूज़ 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री स्वाधीन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान पूरे देश में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन में बालोद जिला प्रशासन के सहयोग से छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दिनांक 20 जुलाई 2025 दिन रविवार को बालोद जिला में एक माहा वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
_आओ हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं:_
– *कार्यक्रम की तिथि:* 20 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे दिन रविवार
– *कार्यक्रम का उद्देश्य:* मातृशक्ति के सम्मान में वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना
– *सहयोग की अपील:* सभी व्यापारी बंधु, सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन, बुद्धिजीवी वर्ग, शिक्षक और छात्र-छात्राएं इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर इसे सफल बना सकते हैं
हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस महत्वपूर्ण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में अपना योगदान दें।



