अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री बालमुकुन्द सिंग एवं कृष्णामूर्ति का चयन इंडोनेशिया के लिए हुआ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। विगत दिनों 4 से 9 मार्च 2025 तक बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में 45 वा राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स का आयोजन हुआ था जिसमें राजहरा माईस के खिलाडी बालमुकुन्द सिंग ने हैमर थौ में रजत पदक व कृष्णामूर्ति ने गोला फेंक में कास्य पदक जीतकर पूरे राजहरा नगर ही नहीं जिला बालोद व पूरे छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया। इसी आधार पर दोनों खिलाडियों का चयन इंटरनेशनल टूर्नामेंट इंडोनेशिया के लिए हुआ।बालमुकुंद सिंग पूर्व में भी कई बार राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर चाइना, मलेशिया आदि में मेडल जीतकर राजहरा का नाम रोशन कर चुके है। वही कृष्णामूर्ति पूर्व में भी कई बार राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय व अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग मैं सिल्वर मेडल जीत चुके है व कई बार स्ट्रॉग मेन आफ छत्तीसगढ़ का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।



