नगर के रानी दुर्गावती वार्ड क्र. 12 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली नही होने से हो रही है बच्चों को परेशानी-यंगेश देवांगन (पार्षद)

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के रानी दुर्गावती वार्ड क्र. 12 में तीन आंगनबाड़ी संचालित है (केन्द्र क्र. 15, 16, 17) जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 15 के आंगनबाड़ी महिला सामुदायिक भवन में संचालित है पर वह भवन में बिजली नहीं है जिसमें गर्मी के दिनों में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और संचालित महिला सामुदायिक भवन बहुत ही जर्जर स्थिति में है जो कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। पार्षद यंगेश देवांगन ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 16 किराया पर संचालित है जिसमें आंगनबाड़ी के दरवाजे पर जाने वाला रास्ता काफी खराब है, कभी भी बच्चे या कोई भी व्यक्ति गिर सकते हैं, वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 17 के आंगनबाड़ी भवन का छत से पानी का सीपेज ज्यादा होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र भवन अधिकारी द्वारा क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया गया है। अब आंगनबाड़ी वार्ड में कच्चा मकान में किराया से संचालित हो रहा है। जिससे आंगनवाड़ी अस्थायी रूप से चलाने के लिए ठीक है। किन्तु स्थाई रूप से संचालित करने योग्य नहीं है। कि वार्ड के तीनों आंगनबाड़ी केन्द्रों का नवनिर्माण करे ताकि बच्चे पूर्ण रूप से सुरक्षित रह सके।