विष्णु सरकार जनता को राहत नहीं, बल्कि धोखा दे रही है — 200 यूनिट हाफ बिजली सुविधा नही सस्ता राजनीतिक स्टंट : अनिला भेड़िया( विधायक डौंडीलोहारा)

भास्कर न्यूज़ 24 /विरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।भारतीय जनता पार्टी की विष्णु सरकार ने 200 यूनिट बिजली हाफ करने की घोषणा की है, लेकिन यह निर्णय किसी भी प्रकार से जनहित में लिया गया कदम नहीं है। यह कदम मात्र कांग्रेस पार्टी के लगातार दबाव और जनता के बढ़ते आक्रोश के कारण उठाया गया हैं।पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 400 यूनिट तक बिजली हाफ होती थी, जिससे लाखों परिवारों को वास्तविक आर्थिक राहत मिलती थी।
लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस सुविधा को खत्म कर दिया और अब आधी-अधूरी राहत देकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूँ कि—200 यूनिट हाफ करना जनता के साथ छल है, राहत नहीं। यह निर्णय जनता की पीड़ा को समझने के बजाय राजनीतिक समीकरण साधने का प्रयास है।
भाजपा सरकार पहले सुविधा छीनती है, फिर “अधूरी राहत” देकर वाहवाही लूटना चाहती है।
कांग्रेस पार्टी और मैं मांग करती हूँ कि—
* 400 यूनिट तक बिजली हाफ की सुविधा तुरंत पुनः लागू की जाए।
* जनता का पूरा हक़ उन्हें वापस मिले, आधे में नहीं टाला जाए।
* वर्तमान समय में जनता महंगी बिजली और बढ़ते बिलों से परेशान है।
कांग्रेस पार्टी उनकी तकलीफ़ को भली-भांति समझती है और हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।
* जब तक 400 यूनिट हाफ बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होती,
कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर संघर्ष को और तेज करेगी।



