सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं भजन सम्राट कामता प्रसाद शरण का “श्रीराम कथा एवं भजन संध्या” का भक्तिमय आयोजन 23 नवम्बर को कुसुमकसा में होगा।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।
सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं भजन सम्राट कामता प्रसाद शरण का “श्रीराम कथा एवं भजन संध्या” का भक्तिमय आयोजन 23 नवम्बर 2025,रविवार को कुसुमकसा में होगा । ग्राम कुसुमकसा की अग्रणी सामाजिक संस्था “रामजानकी सेवा समिति” के द्वारा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं भजन सम्राट “श्री कामता प्रसाद शरण जी” के जय गुरुदेव संकीर्तन मानस परिवार, कूड़े दादर का कार्यक्रम “श्री राम कथा एवं भजन संध्या” का भक्तिमय आयोजन रविवार रात्रि 8:00 बजे से कोठारी मैदान, कुसुमकसा,जिला बालोद में आयोजित है। ज्ञात हो कि श्री कामता प्रसाद शरण जी हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी के सुप्रसिद्ध कथा वाचक है,जिनके सोशल मीडिया चैनल में लाखों की संख्या में प्रशंसक है जो इनके कथा का आनंद लेते हैं ।श्री राम जानकी सेवा समिति नगर व आस पास के क्षेत्रों में धर्म के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती है।चाहे किसी गरीब की बेटी की शादी हो या जरूरत मंद लोगों का इलाज हो समिति सहयोग के लिए हमेशा आगे रहते है ।
समिति के अध्यक्ष संतोष जैन ने आस पास के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर आनंद लेने की अपील की है।
हमारे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री कामता प्रसाद शरण जी कुसुमकसा नगर में प्रथम आयोजन है।आयोजन यज्ञदत्त शर्मा(राज्यमंत्री,छ.ग शासन), अनिला भेड़िया
(विधायक,डौंडीलोहारा), देवलाल ठाकुर(प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा) के मुख्य आतिथ्य तथा मुकेश कौड़ो(अध्यक्ष,ज पं डौंडी),श्री मिथिलेश नुरेटि(सदस्य,जि पं बालोद),श्री अमित कुकरेजा(अध्यक्ष,चैम्बर ऑफ कामर्स,दल्ली राजहरा) के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीअनिल सुथार(अध्यक्ष,व्यापारी संघ),
श्री आत्माराम चूरेंद्र(अध्यक्ष,ग्राम विकास समिति) भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच की शोभा बढ़ाएंगे। आयोजक समिति के श्री संतोष जैन(अध्यक्ष,आयोजन समिति),श्रीमति मंजू बैस(जनपद सदस्य),श्रीमति वेद बाई पिस्दा(ग्राम- सरपंच) ने समस्त धर्म प्रेमियों को इस भक्तिमय आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर आनंद लेने की अपील की है| समिति के सदस्यगण संजय बैस,दीपक यादव,गौरीशंकर साहू,मुरली जेठवानी,कमलकांत साहू,महेंद्र परिहार,देवराज जैन,कमलेश्वर सिन्हा,दिनेश जैन,आशीष जैन,हितेश गुप्ता,जसराज जैन,मोतीलाल जैन,मनीष जैन,विनोद सोनी,अनिल जेठवानी,वीरेन्द्र सिन्हा,मनीष जेठवानी,नितिन जैन,विजय जेठवानी,पंकज जेठवानी,मनीष जैन,गजेंद्र सिन्हा,योगेंद्र सिन्हा,मयंक जैन ने सभी धर्मप्रेमियों को इस पुनीत अवसर का आनंद लेने का आग्रह किया है।



