अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली दवाई SPAS – TRANCAN PLUS (TRAMADOL) केप्सूल 2448 नग कीमती 15912 रूपये एवं ALPRAZOLAM TABETS IP के टेबलेट 2400 नग कीमती 7440 को जप्त किया है।
नशा के विरुद्ध थाना राजहरा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएसपी डॉ चित्रा वर्मा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा जिलों में चलाई जा रही अवैध नशे के खिलाफ अभियान कार्यवाही के तहत पुलिस अधीक्षक बालोद एस०आर० भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के मार्गदर्शन में दल्लीराजहरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की सुमीत सोनी व मनीष कुमार निर्मलकर द्वारा वार्ड क्र 07 टिचर कालोनी राजहरा में स्थित गार्डन के पास अधिक मात्रा में नशीली दवाई बिक्री कर रहा है । सूचना पर थाना राजहरा पुलिस मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपी मनीष कुमार निर्मलकर वार्ड क० 7 टीचर कालोनी राजहरा थाना राजहरा के कब्जे से 7 डिब्बा में प्रतिबंधित नशीली दवाई SPAS TRANCAN PLUS (TRAMADOL) के कैप्सुल 1008 नग कीमती 6552 रूपये एवम सुमीत सोनी टीचर कालोनी राजहरा थाना के कब्जे से 4 डिब्बा में ALPRAZOLAM TABETS IP के टेबलेट 2400 नग कीमती 7440 रूपये तथा 10 डिब्या में भरा SPAS TRANCAN PLUS (TRAMADOL) के कैप्सुल 1440 नग कीमती 9360 रुपये बरामद की गयी। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त प्रतिबंधित दोनो नशीली दवाई मुकेश उर्फ मुक्कू निर्मलकर के द्वारा लाकर देना बताये है जो घटना दिनांक से फरार है। आरोपी मुकेश उर्फ मुक्कू का पता तलाश की जा रती है। प्रकरण सदर में आरोपियो द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से अपराध क० 60/2024 धारा स्थापक औषधी तथा मनःप्रभावी अधिनियम 1985 की धारा 22, 27 कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में ड्रग इन्सपेक्टर दीपिका चुरेन्द्र, नायब तहसीलदार बी० रुद्रपति उपस्थित थे। उक्त प्रकरण संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिकी, उपनिरीक्षक उमा ठाकुर, सूरज साहू, देवेन्द्र साहू, चुरेन्द्र कुरे, मनोज साहू, शेर अली, छन्नू बजारे, सुरेन्द्र देशमुख, प्रेम शंकर भुआर्य का सराहनीय भूमिका रही।