छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा में केंद्रीय विद्यालय, 100 बिस्तर अस्पताल, बाईपास रोड की मांग को लेकर मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता दल्ली राजहरा से विधायक निवास घेराव करने डौंडीलोहारा पहुंचे।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भाजपा प्रदेश व जिला संगठन के निर्देश पर डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के डौंडी मंडल, दल्ली राजहरा मंडल, डौंडीलोहारा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को डौंडीलोहारा विधानसभा मुख्यालय में स्थित नया बस स्टैंड में पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा के समीप स्थानीय विधायक व मंत्री अनिला भेडिया के निष्क्रियता व क्षेत्र के विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व विधायक निवास के घेराव करने का कार्यक्रम किया गया।

इस धरना प्रदर्शन और विधायक निवास घेराव में दल्लीराजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता डौंडीलोहारा पहुंचे। राकेश द्विवेदी ने इस दौरान नगर से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज उठाई जिसमें प्रमुख रूप से 100 बिस्तर अस्पताल, केंद्रीय विद्यालय, बाईपास रोड, स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार,खनिज न्यास निधि की राशि को दल्ली राजहरा में खर्च करने ,मांगे शामिल थी।धरना प्रदर्शन लगभग 04 घंटा चला तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने जूलूस के रुप में मेन रोड से होते हुए मंत्री निवास का घेराव करने निकले जिसे पुलिस के जवानों ने विधायक निवास तक न पहुंचने के लिए बेरिकेट लगाया था जिसे तोड़ते हुए कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास पर पहुँच ही गये जहाँ पर क्षेत्र के समस्या के संबंध मांग पत्र जो महामहिम राज्यपाल के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी प्रतिमा ठाकरे को सौंपी गयी।इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश व जिला के पदाधिकारियों व मंडल पदाधिकारियों एवं दल्ली राजहरा मंडल सेमंडल अध्यक्ष राकेश दिवेदी महामंत्री महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष सुजीत झा ,रामेश्वर साहू,मंजीत कौर मंत्री जनार्दन सिंगरोल महिला मोर्चा शीतल नायक किरण सिन्हा स्वाधीन जैन किसान मोर्चा जिला मंत्री शंकर साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम उषा आस्टिकर पार्षद राजेश कांबले हेमंत गौतम ताम्रध्वज सुधाकर प्रमिला पारकर ममता नेताम पूर्व पार्षद सुखवंतीं ठाकुर लीलावती साहू संजीव सिंह श्रीजीत मोहम्मद इमरान कासिम कुरेशी सुरेश जयसवाल सुमीत जैन रंजीत गुप्ता प्रवीण उईके पुनीत पटेल सूरज साहू साहिल विक्टर डेविड गोलू जायसवाल गौरव यादव एम.अमन अमान नदीम बडगूजर राहुल यादव तुषार साहू एस राम सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे े क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के प्रति अपना रोष व्यक्त किया तथा उनके व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाकामियों को गिनाया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button