छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर के वार्ड नंबर 3 में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर के वार्ड नंबर 3 में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पार्षद सोनी दुबे ने बताया कि वार्ड वासियों की सहयोग से वार्ड में शिव मंदिर के पास बीएसएनल टावर के सामने श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान का आयोजन किया गया है l जो कि 15 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक चलेगा l श्रीमद् भागवत सप्ताह के पारायणकर्ता भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से पधारे आचार्य अशोक जी मिश्रा महाराज होंगे l कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार से होगा l15 जनवरी दिन सोमवार कलश यात्रा एवं बेदी पूजा 16 जनवरी दिन मंगलवार भागवत कथा प्रारंभ कुंती स्तुति परीक्षित जन्म श्री सुखदेव आगमन एवं कपिल चरित्र 17 जनवरी दिन बुधवार ध्रुव चरित्र जड़ भरत कथा अजमिल कथा प्रहलाद कथा भगवान वामन का जन्म 18 जनवरी दिन गुरुवार सूर्यवंश का वर्णन श्री राम कथा चंद्रवंश कृष्ण जन्म 19 जनवरी दिन शुक्रवार बाल लीला माखन चोरी चीरहरण गोवर्धन प्रसंग 20 जनवरी दिन शनिवार महारास कथा कंस वध उद्धव प्रसंग रुक्मणी विवाह 21 जनवरी 2024 रविवार भगवान के अन्य विवाह सुदामा प्रसंग परीक्षित मोक्ष कथा चड़होत्रि 22 जनवरी दिन सोमवार गीता पाठ तुलसी वर्षा सहस्त्र धारा एवं पूर्णहूती होगी l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button