छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ग्राम पंचायत अरमुरकसा में मिडिल स्कूल खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में कलेक्टर से की मुलाकात।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  जनपद सदस्य संजय बैंस के नेतृत्व में ग्रामीण जन  कलेक्टर से मिलकर मिडिल स्कूल खोलने की मांग ।

ग्राम पंचायत के सरपंच सरोज बाई बालेंद्र ने बताया कि हमारे गांव के बच्चे पढ़ने के लिए दूसरे गांव पथरा टोला जाते है एनएच हाइवे सड़क बनने से बच्चो के मन में दुर्घटना का संशय बना रहता है और बरसात के दिनों में बच्चो को नाला पार करना पड़ता है बरसात के दिनों में ज्यादा पानी से बच्चे स्कूल नही जा पाते और उनका अध्यापन का काम प्रभावित होता है। समस्या को समझते हुए संजय बैंस ने जिलाधीश से चर्चा की। इसके उपरांत शासन स्तर पर प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही ।और अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन जिलाधीश ने दिया । ग्रामीण जन जनपद सदस्य संजय बैंस के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से भी सौजन्य भेंट किए और उनसे भी मिडिल स्कूल ग्राम पंचायत अरमुर कसा खोलने के लिए चर्चा किया। जिला शिक्षा अधिकारी गंभीरता से लेते हुए कहा कि हम अपने विभाग के तरफ शासन स्तर पर हम तुरंत प्रस्ताव भेज रहे है आप लोगो को मांग वाजिब है हम हर संभव प्रयास करेंगे। जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की वर्ष्रो पुरानी मांग को लेकर हमारे जनपद क्षेत्र के साथियों के साथ आज जिलाधीश से चर्चा हुवा बहुत ही विनम्रता से हमारी मांग को सुने हमे उम्मीद है इस वर्ष से ही हमारे ग्राम में मिडिल स्कूल संचालित होगा। इस अवसर संतोष जैन ,सरपंच गणेश श्वेता पुष्पजित बैंस, अलीम भाई, शमशेर खान हलधर गोरे, उप सरपंच दयालु राम भंडारी, लालती बाई ,पंच रतन लाल, ग्राम पैटेल बलदेव दास, बिसाहू राम ,परदेशी राम उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button