नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु नि:शुल्क मॉक टेस्ट में कुल 270 परीक्षार्थी हुए शामिल ।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ देवरीबंगला।
संकल्प जन सेवा समिति व आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के तत्त्वाधान में नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु 5 जनवरी को जैन भवन में नि:शुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें बालोद, झलमला, गोटाटोला, डौंडीलोहारा के विद्याथियों के साथ साथ आस-पास के आंचलिक ग्राम से कुल 270 परीक्षार्थी शामिल हुए । यह टेस्ट पूर्णता: मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर आधारित था। जिसमें ओएमआर शीट पर उत्तर देना था. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मुख्य परीक्षा से पहले ओएमआर शीट भरने और स्वयं का मूल्यांकन करके बच्चों के डर को खत्म करना था ।
समिति अध्यक्ष एवं संचालक भरत देवांगन ने जानकारी दी कि प्रथम स्थान पर 68 अंक के साथ लोकेश कुमार साहू, पिता तिलोचन, ग्राम- डुमरघुंचा प्रथम स्थान पर रहे। दूसरा 66 अंक के साथ प्रणव कुमार साहू पिता गजेंद्र साहू ग्राम गणेश खपरी, तीसरा 64 अंक के साथ करण सिन्हा पिता जागेश्वर सिन्हा, ग्राम मुड़िया, चतुर्थ 61 अंक के साथ चांद कुमार साहू ग्राम रीवागहन, पंचम 60 अंक के साथ समीक्षा साहू पिता मोहेन्द्र साहू, ग्राम गहिरा नवागांव से 5 वा स्थान में रही, कुल 80 प्रश्न में 80 अंक थे. प्रथम से 5 वें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न, मेडल, कंपास, नवोदय पुस्तक, चाबी रिंग, कैरी बैग से पुरस्कृत किया गया ।
पुरस्कार दान दाताओं में शिक्षक माधव साहू द्वारा कम्पास एवं सेवानिवृत नौसेना अधिकारी धनेश साहू द्वारा नवोदय परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तक एवं अध्यक्ष जैनश्री संघ देवरी आदरणीय सुनील गोलछा द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट प्रदान किया गया . इस आयोजन को लेकर बच्चों और अभिभावकों में उत्सुकता देखते ही बन रही थी। सभी अभिभावकों ने इस आयोजन की खुले दिल से सराहना की और आयोजन समिति को तहे दिल से धन्यवाद दियें.
इस आयोजन को सफल बनाने में आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी स्टाफ से महादेव यादव, योगेश्वर निषाद, जितेन्द चौबे, सीना वैष्णव, मिथलेश निर्मलकर, ओमप्रकाश भूआर्य, तिलोक, अर्चित दुबे, देवेन्द्र देवांगन, महेश्वरी निर्मलकर, चंचल साहू, वोमेंद्र, डामन निषाद, प्रताप, गोकुल, नीलकमल, घनश्याम, मेघा, प्रियंका, यामिनी, दुर्गेश, कृति, पुष्पलता, सुभाष, दीक्षा, डमिन, किरण, चंद्रप्रभा, ओमेश, खुमेश, उर्वशी, ओमेश्वरी, गायत्री, महेंद्र, टेमन लाल, गगनजीत गंजीर, देवेश कुमार, भानेश्वरी, भावना, देविका, खुशी, जागृति, सेवंत, भगवान सिंह, शैलेन्द्री, प्रियंका, खिलेश रावटे एवं समस्त विद्यार्थी ने इस कार्यकम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिए…